Farmer Delhi March – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Mon, 02 Dec 2024 03:39:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 आज अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करेंगे किसान, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, ये रूट रहेंगे डायवर्ट https://punjabshehar.live/2024/12/02/today-farmers-will-march-to-delhi-regarding-their-demands/ https://punjabshehar.live/2024/12/02/today-farmers-will-march-to-delhi-regarding-their-demands/#respond Mon, 02 Dec 2024 03:39:19 +0000 https://sancharnow.com/?p=23925

Sanchar Now। संयुक्त किसान मोर्चे के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर आज हजारों की संख्या में किसान ग्रेटर नोएडा से दिल्ली कूच करेंगे। यह किसान बीते 25 नवंबर से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापड़ाव में धरना प्रदर्शन करते हुए आंदोलन कर रहे हैं। इसके बाद 28 नवंबर से यह किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से यमुना प्राधिकरण पहुंच गए जहा पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहा है। आज यमुना प्राधिकरण से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करेंगे। जिसके लिए प्रदर्शनकारी किसान महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12:00 बजे जुटेंगे और दिल्ली की और ट्रैक्टरों से मार्च करेंगे। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेड लगा दिए हैं। दिल्ली पुलिस और गौतम बुद्ध नगर पुलिस बौर्डरों पर चेकिंग कर रही है इसी के चलते यातायात रूट भी डाइवर्ट किए गए हैं।

दरअसल, सोमवार 2 दिसंबर को दिल्ली कूच सबसे पहले संयुक्त किसान मोर्चा के किसान संगठनों के नेताओं की गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वार्ता विफल हो गई। किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं जिसमें किसानों की प्रमुख मांगे 10% प्लॉट, 64.7 प्रतिशत बढ़ा हुआ मुआवजा, नई भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार बाजार दर का चार गुना मुआवजा, 20% प्लॉट दिए जाने और भूमिदर – भूमिहीन किसानों के सभी बच्चों को रोजगार तथा पुनर्वास के सभी लाभ दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही किसान आबादियों का निस्तारण किए जाने की मांग भी कर रहे हैं। किसानों की मांगों को देखते हुए शासन स्तर पर एक हाई पावर कमेटी का गठन किया गया था। इसके साथ ही किसानों की मांग है कि हाई पावर कमेटी द्वारा पास किए गए मुद्दों पर सरकारी आदेश जारी किया जाए वही आबादी क्षेत्र का उचित निस्तारण किया जाए

अपनी मांगों को लेकर किसानों की इस बार आर पार की लड़ाई में जुट गए हैं। गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा सहित 20 जिलों के किसान दिल्ली मार्च में शामिल होंगे। इससे पहले 25 नवंबर से किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं जिसके बाद किसानों का यह आंदोलन 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक यमुना प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है। आज सोमवार 2 दिसंबर को आंदोलन के अंतिम दिन सभी किसान संसद सत्र के दौरान दिल्ली कूच करने जा रहे हैं। इसके लिए प्रदर्शनकारी किसान पहले महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12:00 बजे से जुटना शुरू करेंगे और फिर दिल्ली की ओर ट्रैक्टरों से मार्च करेंगे। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर बेरिकेडिंग लगा दिए हैं। दिल्ली पुलिस और गौतम बुद्ध नगर पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है और यातायात रूट भी डाइवर्ट किए गए हैं।

महामाया फ्लाईओवर जहां से किसानों ने आगे दिल्ली कूच का ऐलान किया है। वहां पर कालिंदी कुंज से होकर नोएडा सेक्टर 18 की तरफ आने जाने, जिला बॉर्डर से दिल्ली जाने और नोएडा के रास्ते जुड़े हुए हैं। इस वजह से ट्रैफिक पूरी तरह से यहां भीड़ छूटने से प्रभावित होगा। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने नोएडा, दिल्ली की सीमाओं पर बेरिकेड्स लगा दिए हैं। यातायात दबाव बढ़ने पर कई रूट डायवर्ट किए गई है। पुलिस की ओर से लोगों से वैकल्पिक मार्ग और मेट्रो का उपयोग करने की अपील की गई है।

किसानों के आंदोलन के दौरान ये रूट किए गए डाइवर्ट

चिल्ला बॉर्डर से नोएडा ग्रेटर नोएडा जाने वाले वाहन 14 ए फ्लावर से गोल चक्कर चौक 15 के रास्ते संदीप पेपर मिल चौक और झुंडपुरा चौक होकर जाएंगे। डीएनडी से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर एलिवेटेड रोड से जाएंगे। कालिंदी कुंज बॉर्डर दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 के रास्ते निकलेंगे। वही ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहन चरखा गोल चक्कर से कालिंदी कुंज होकर निकलेंगे। वहीं किसानों के मार्च को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी की हुई है। कई थानों की पुलिस और पीएसी को लगाया गया है। चिल्ला, डीएनडी बॉर्डर व महामाया फ्लाईओवर के पास भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी कई चेक प्वाइंट बनाए गए हैं।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/02/today-farmers-will-march-to-delhi-regarding-their-demands/feed/ 0 23925