GIRLFRIEND STOPPED MARRIAGE – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Wed, 11 Dec 2024 09:46:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 केरल से सहारनपुर पहुंची प्रेमिका ने रुकवाया निकाह; पुलिस ने दूल्हे और पिता को किया गिरफ्तार https://punjabshehar.live/2024/12/11/girlfriend-who-came-to-saharanpur-from-kerala-stopped-nikaah/ https://punjabshehar.live/2024/12/11/girlfriend-who-came-to-saharanpur-from-kerala-stopped-nikaah/#respond Wed, 11 Dec 2024 09:46:42 +0000 https://sancharnow.com/?p=24275

यूपी के सहारनपुर में एक शादी समारोह में उस वक्त हंगामा हो गया, जब मौके पर दूल्हे की प्रेमिका पहुंच गई. केरल से आई प्रेमिका ने चीखते-चिल्लाते हुए प्रेमी की शादी रुकवा दी. प्रेमिका का कहना था कि लड़के ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन अब वो चोरी-छिपे किसी और से शादी कर रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला…

दरअसल, घटना मंगलवार शाम की है जब शेरपुर निवासी दूल्हा दिलबहार बारात लेकर गागलहेड़ी पहुंचा था. निकाह की तैयारियां चल रही थीं, तभी केरल से आई एक युवती ने खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताते हुए शादी रोकने की मांग की. रोकने पर चीखने-चिल्लाने लगी. युवती का कहना था कि वह दिलबहार के साथ पिछले सात साल से रिश्ते में है और उसने शादी का वादा किया था.

युवती ने बताया कि दिलबहार केरल में फर्नीचर का काम करता था, वहीं उनकी मुलाकात हुई थी. उसने आरोप लगाया कि दिलबहार ने धोखा देकर उसे छोड़ दिया और अब दूसरी शादी कर रहा है. युवती ने दिलबहार के साथ अपने संबंधों के प्रमाण के तौर पर फोटोग्राफ्स दिखाए. उसने यह भी कहा कि 30 नवंबर को उसने केरल पुलिस में दूल्हे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी.

शादी कैंसल, दूल्हा पहुंचा थाने 

मामले की गंभीरता को देखते हुए दुल्हन के परिजनों ने तुरंत दूल्हे और उसके पिता जुलफान को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. बारातियों को बिना शादी के ही वापस भेज दिया. पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. दूल्हे की प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि दिलबहार पहले भी कई महिलाओं के साथ शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी कर चुका है. उसने यह भी आरोप लगाया कि दिलबहार ने उससे गर्भपात करवाया और फिर उसे छोड़ दिया.

दूल्हे ने पहले युवती के आरोपों को नकारा, लेकिन बाद में पुलिस के सामने उसने अपने रिश्ते को स्वीकार किया. इस बीच, दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच शादी के खर्चे को लेकर समझौते की बातचीत शुरू हो गई. इस घटना के बाद दुल्हन पक्ष ने शादी तोड़ने का फैसला किया. वहीं, युवती का कहना है कि वह दिलबहार के धोखे को उजागर करने और उसे सजा दिलाने के लिए आई थी। थाने में देर रात तक तीनों पक्षों के बीच बातचीत चलती रही.

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने जानकारी दी कि फिलहाल किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. यदि कोई तहरीर मिलती है तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/11/girlfriend-who-came-to-saharanpur-from-kerala-stopped-nikaah/feed/ 0 24275