Greater noida west – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Thu, 26 Dec 2024 06:54:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अस्पताल में लगी आग, घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू https://punjabshehar.live/2024/12/26/fire-broke-out-in-a-hospital-located-in-greater-noida-west/ https://punjabshehar.live/2024/12/26/fire-broke-out-in-a-hospital-located-in-greater-noida-west/#respond Thu, 26 Dec 2024 06:54:46 +0000 https://sancharnow.com/?p=24875

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्वस्थम मेडिकेयर में बृहस्पतिवार की सुबह अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई लेकिन आग पर अस्पताल के कर्मियों ने ही कुछ देर के बाद काबू पा लिया। गनीमत मत रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की वजह के अभी जानकारी नहीं है लेकिन प्रथम दृश्य शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित 6% आबादी के प्लाट में बनी स्वास्थम मेडिकेयर में बृहस्पतिवार की सुबह अचानक से आग लग गई। आग अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर पर और ग्राउंड फ्लोर पर थी। आग लगने के कारण अस्पताल के गेट पर खड़े कई वाहन भी उसकी चपेट में आ गए। आग लगने के बाद इसकी सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी गई।

स्वास्थम मेडिकेयर में लगी आग में गनीमत रही की कोई जनहित नहीं हुई है। अस्पताल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर कामू पाया। अस्पताल के गेट पर जो वहान जल गए थे उनको अलग हटा दिया गया और आग को बड़ी मुश्किल के बाद बुझाया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आज को पूरी तरह से बुझा दिया है। वही चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि आग हॉस्पिटल के बराबर में ट्रांसफार्मर में लगी थी। फायर विभाग को शिकायत मिली जिसके बाद फायर विभाग की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया है।

आग लगने की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

स्वास्थम मेडिकेयर में बृहस्पतिवार की सुबह आग लगने के बाद अफ़रातपरी मच गई। अस्पताल कर्मी जहां आग को बुझाने में जुटे रहे वहीं इस आज की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि अस्पताल के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर आग लगी हुई है और अस्पताल में अफरा-तफरी मची हुई है।

6 प्रतिशत आबादी प्लाट में बनी है हॉस्पिटल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत जहां पर यह हॉस्पिटल बनी थी वह 6% आबादी के प्लॉट है। उनमें ज्यादातर कमर्शियल एक्टिविटी हो रही है। अस्पताल के नजदीकी एक प्ले स्कूल भी बना हुआ है हालांकि आग लगने के बाद जल्द ही अस्पताल कर्मियों ने आग पर काबू कर लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने फिर आपको पूरी तरह से बुझा दिया है। इस आग में कोई जनानी नहीं हुई है लेकिन आग लगने के बाद आसपास के मकान में भी लोग घबरा गए थे।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/26/fire-broke-out-in-a-hospital-located-in-greater-noida-west/feed/ 0 24875
नेकी का डब्बा फाउंडेशन ने की आपकी उतरन, किसी की जरूरत अभियान की शुरुआत https://punjabshehar.live/2024/12/01/neki-ka-dabba-foundation-started-your-utran-someones-need-campaign/ https://punjabshehar.live/2024/12/01/neki-ka-dabba-foundation-started-your-utran-someones-need-campaign/#respond Sun, 01 Dec 2024 15:06:34 +0000 https://sancharnow.com/?p=23906

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नेकी का डब्बा फाउंडेशन ने आज अपनी मुहिम “आपकी उतरन, किसी की जरूरत” के अंतर्गत समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू में पहला नेकी का डब्बा लगाकर 101 दिनों के अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य 51,000 से अधिक कपड़े इकट्ठा कर जरूरतमंदों तक पहुंचाना है।

यह पहल ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सभी सोसाइटी में विस्तारित की जाएगी, जहां ऐसे डब्बे लगाए जाएंगे। इकट्ठे किए गए कपड़े स्थानीय वॉलिंटियर्स के माध्यम से जरूरतमंदों के घर तक पहुंचाए जाएंगे। प्रत्येक सोसाइटी से दो या अधिक वॉलिंटियर्स इस पहल में योगदान देंगे और डब्बों की नियमित देखरेख करेंगे। पिछले वर्षों की तरह, इस साल भी हर सप्ताह कपड़ों की सोर्सिंग की जाएगी। वॉलिंटियर्स इन कपड़ों को जरूरतमंदों के पास ले जाकर उनके जीवन में गर्माहट और सहारा लाने का काम करेंगे।

फाउंडेशन का योगदान और उद्देश्य

नेकी का डब्बा फाउंडेशन एक शून्य निधि पहल है, जो समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए कपड़े, किताबें, और बर्तन जैसी आवश्यक वस्तुएं वितरित करता है। फाउंडेशन की मुख्य सदस्य सावित्री चौधरी ने बताया कि नवंबर से यह अभियान विशेष रूप से गर्म कपड़ों को वितरित करने पर केंद्रित है, ताकि ठंड के मौसम में अधिक से अधिक लोगों को मदद मिल सके।

आज के कार्यक्रम में फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य उर्वशी मसंद, संगीता, रजत अग्रवाल, और कमल किशोर उपस्थित रहे। अन्य प्रमुख उपस्थित सदस्यों में गिरीश शुक्ला, वर्णिका शुक्ला, और सावित्री चौधरी शामिल थे। यह अभियान समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने और जरूरतमंदों की सहायता के लिए समुदाय की एकजुटता का प्रतीक है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/01/neki-ka-dabba-foundation-started-your-utran-someones-need-campaign/feed/ 0 23906
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इकोविलेज-1 में नवचयनित टावर प्रतिनिधियों की मेंटेनेंस एजेंसी के साथ हुई बैठक https://punjabshehar.live/2024/12/01/newly-selected-tower-representatives-held-a-meeting-with-the-maintenance-agency-in-ecovillage-1-of-greater-noida-west/ https://punjabshehar.live/2024/12/01/newly-selected-tower-representatives-held-a-meeting-with-the-maintenance-agency-in-ecovillage-1-of-greater-noida-west/#respond Sun, 01 Dec 2024 11:46:20 +0000 https://sancharnow.com/?p=23899

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे बड़ी सोसाइटी इकोविलेज-1 में नवचयनित टावर प्रतिनिधियों ने अधिकृत प्रतिनिधि (AR) संग मेन्टेनेंस एजेंसी के साथ औपचारिक बैठक कर सोसाइटी के रखरखाव सम्बंधित मुद्दों पर आगे की रणनीति तय की। मेंटेनेंस एजेंसी ने सभी प्रतिनिधियों को रखरखाव के अलग अलग टीम से औपचारिक परिचय कराया। मेंटेनेंस एजेंसी और सभी टावर प्रतिनिधि एक साथ मिल कर सोसाइटी के रखरखाव को उच्च स्तरीय बनाने का निर्णय लिया।

इकोविलेज-1 के अधिकृत प्रतिनिधि (AR) विजय चौहान (जो NCLAT के आदेश पर सोसाइटी निवासियों में चुनाव द्वारा चुने गए हैं) ने बताया कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य कमिटी टावर प्रतिनिधियों और मेंटेनेंस एजेंसी के बीच परिचय कराने के साथ कुछ अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करना था।

 

विजय चौहान ने बताया कि मेंटेनेंस एजेंसी के तरफ़ से पेमेंट ड्यू होने के सन्देश प्राप्त हो रहे थे, बैठक में एजेंसी ने कहा इसे तत्काल प्रभाव से ख़ारिज किया जाएगा। एक आम सहमति के आधार एव टावर प्रतिनिधि के सहयोग से सभी रेजिडेंट्स को टावर वाइज अकाउंट सेटल करने की प्रक्रिया पर काम किए जाने पर सहमति बनी।

विजय चौहान ने बताया कि आज की प्रथम मींटंग के बाद दूसरी मीटिंग 22 दिसंबर को होना सुनिश्चित हुआ है। अगली मीटिंग में सभी टावर प्रतिनिधियों को फैसिलिटी टीम से सवाल जवाब करने का अवसर प्राप्त होगा। सभी टावर प्रतिनिधियों को अपने सवाल दो दिन पहले ईमेल या व्हाट्सप्प के माध्यम से पहले ही साझा करना होगा जिसे मेंटेनेंस एजेंसी के साथ साझा कर दिया जाएगा। मीटिंग के दौरान मेंटेनेंस एजेंसी उन सवालों के जवाब देगी।

आज के इस अहम बैठक में इकोविलेज-1 के अधिकृत प्रतिनिधि विजय चौहान, सभी टावर प्रतिनिधियों, मेंटेनेंस एजेंसी के एमडी गुलाम सरवर खान, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मज़हर अली जी, चीफ एस्टेट मैनेजर मनु त्यागी, राहुल नागर, ईश्वर भाटी, एवं अन्य स्टाफ मेम्बर शामिल रहे।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/01/newly-selected-tower-representatives-held-a-meeting-with-the-maintenance-agency-in-ecovillage-1-of-greater-noida-west/feed/ 0 23899
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जोरदार प्रदर्शन https://punjabshehar.live/2024/12/01/massive-protest-in-greater-noida-west-against-atrocities-on-hindus-in-bangladesh/ https://punjabshehar.live/2024/12/01/massive-protest-in-greater-noida-west-against-atrocities-on-hindus-in-bangladesh/#respond Sun, 01 Dec 2024 11:05:38 +0000 https://sancharnow.com/?p=23890

Sanchar Now। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया गया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स दो सोसायटी के जागरूक सीनियर सिटीजन एवं प्रबुद्ध हिंदुओं ने भारी संख्या में इकट्ठा होकर पैदल मार्च निकाला। यह पैदल मार्च सोसायटी से एक मूर्ति चौक तक निकल गया। इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आक्रोश प्रकट करते हुए लोगों ने सरकार से अपील की है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के सुरक्षा के लिए समुचित उपाय किए जाएं। इसके साथ ही स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जरूरी पडने पर बांग्लादेश से व्यापार समझौते की समीक्षा भी की जाए।

दरअसल, बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। इसी आक्रोश के चलते ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार को एक पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया गया। पैदल मार्च में प्रदर्शन कर रहे हैं वरिष्ठ नागरिक आरएस पालीवाल ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर इस तरह की हिंसक गतिविधि जारी रही तो भारत सरकार को भी भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को तत्काल यहां से वापस भेजना चाहिए। इसके साथ ही बांग्लादेशी दूतावास को भारत से भी भेज देना चाहिए।

प्रदर्शन में शामिल नितिन पाठक ने कहा कि पूरे विश्व में हिंदुओं का एक ही राष्ट्र हिंदुस्तान है और यदि हमारे हिंदू भाई बांग्लादेश में सुरक्षित नहीं है तो उनको वहां से वापस भारत लाने के लिए तत्काल भारत सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए। पैदल मार्च के दौरान भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए और सभी ने बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इसके अलावा लोगों ने यह भी मांग की की भारत सरकार बांग्लादेश पर दबाव बनाकर हाल ही में गिरफ्तार किए गए स्वामी चिन्मय कृष्ण दास को तत्काल रहा कार्रवाई। वही अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी को भी तत्काल यहां से खदेड़ने की आवश्यकता है। रविवार को किए गए इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से दिनेश अग्रवाल, रामवीर सिंह, अमित सिंह, अजीत तिवारी, बीडी पांडे, सुभाष मिश्रा और सतीश गोयल सहित अन्य लोग शामिल रहे।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/01/massive-protest-in-greater-noida-west-against-atrocities-on-hindus-in-bangladesh/feed/ 0 23890