GULDAR SEEN IN HARIDWAR – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Sun, 29 Dec 2024 09:59:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 हरिद्वार के आश्रम में घुसा गुलदार, दहशत में लोग, वन विभाग ने किया रेस्क्यू https://punjabshehar.live/2024/12/29/leopard-entered-haridwar-ashram-people-in-panic/ https://punjabshehar.live/2024/12/29/leopard-entered-haridwar-ashram-people-in-panic/#respond Sun, 29 Dec 2024 09:59:55 +0000 https://sancharnow.com/?p=25013

हरिद्वार के कनखल स्थित एक आश्रम में रविवार सुबह एक गुलदार घुसने से हड़कंप मच गया। आश्रम में रहने वाले साधकों ने गुलदार को आश्रम के एक कमरे में बंद कर दिया है। घटना रविवार सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। कोई अफरा-तफरी पैदा न हो इसलिए पुलिस बल भी मौके पर तैनात है। जगतगुरू आश्रम के सामने मानव कल्याण आश्रम का ये मामला है। फिलहाल आसपास के क्षेत्र में दहशत है।

वन विभाग के कर्मचारी गुलदार को रेस्क्यू करने के प्रयास में जुट गए हैं। वन विभाग के डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुलाकर ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी चल रही है। उम्मीद है कि गुलदार को बेहोश करने के बाद ही गाइडलाइन का पालन करते हुए जल्द रेस्क्यू किया जाएगा।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/29/leopard-entered-haridwar-ashram-people-in-panic/feed/ 0 25013