HARIDWAR POLICE ENCOUNTER – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Sun, 08 Dec 2024 10:25:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक घायल, दो फरार होने में कामयाब https://punjabshehar.live/2024/12/08/encounter-between-police-and-criminals-in-haridwar/ https://punjabshehar.live/2024/12/08/encounter-between-police-and-criminals-in-haridwar/#respond Sun, 08 Dec 2024 10:25:56 +0000 https://sancharnow.com/?p=24165

हरिद्वार। शनिवार की रात्रि समय करीब 01.00 बजे को रात्रि में जनपद देहरादून पुलिस द्वारा एक संदिग्ध i10 कार का रुड़की की ओर से हरिद्वार की तरफ पीछा किया जा रहा था तथा थाना बहादराबाद पुलिस को सूचना दी गई थी, शांतरशाह चौकी क्षेत्र अंतर्गत आरोग्यम के पास बहादराबाद पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व में चेकिंग की जा रही थी । वहां i10 बड़ेरी ki ओर भागी जिसका बहादराबाद पुलिस एवं देहरादून पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पीछा किया गया i10 कार में सवार 3 व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी, आत्म रक्षा में जवाबी पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश फरमान निवासी नाकुड सहारनपुर के पैर में गोली लगी है व 2 बदमाश जिनके नाम गुल्लू एवं गुलफाम मौके से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है। घटना में घायल बदमाश पूर्व में आधा दर्जन से अधिक चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में उत्तरप्रदेश एवं देडरादून और हरिद्वार से जेल जा चुका है । मौके से अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर खोखा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त I20 कार एवं तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है। घायल बदमाश की तलाशी पर दो जिंदा कारतूस एवं सोने की चैन और सोने अंगूठी बरामद हुई है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/08/encounter-between-police-and-criminals-in-haridwar/feed/ 0 24165