Hindu Jan Jagran Aakrosh Padyatra – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Sat, 28 Dec 2024 12:55:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में निकाली गई हिंदू जन जागरण आक्रोश पैदल यात्रा https://punjabshehar.live/2024/12/28/hindu-jan-jagran-aakrosh-padyatra-was-taken-out-in-protest-against-the-atrocities-on-hindus-in-bangladesh/ https://punjabshehar.live/2024/12/28/hindu-jan-jagran-aakrosh-padyatra-was-taken-out-in-protest-against-the-atrocities-on-hindus-in-bangladesh/#respond Sat, 28 Dec 2024 12:55:03 +0000 https://sancharnow.com/?p=24981

Sanchar Now। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर ग्रेटर नोएडा में हिंदू जन जागरण आक्रोश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा सेक्टर अल्फा वन से शुरू होकर जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर तक निकाली गई। जिसमें कई हिंदू संगठनों के सैकड़ो लोग शामिल हुए। इस पैदल मार्च के दौरान लोगों ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कदम उठाने की अपील की है। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

दरअसल, बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद लगातार हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। जिसको लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। तमाम हिंदू संगठन अलग-अलग जगह पर बांग्लादेश में हो रहे लोगों पर अत्याचार के खिलाफ पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन रहे हैं। इसी दौरान आज शनिवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा वन मेट्रो स्टेशन से डीएम ऑफिस सूरजपुर तक जन आक्रोश पैदल मार्च किया गया। यह हिंदू जन जागरण आक्रोश पैदल मार्च में कई हिंदू संगठनों के सैकड़ो लोग शामिल हुए।

पैदल मार्च के दौरान चैनपाल प्रधान ने बताया कि हिंदू जन जागरण आक्रोश का जो कार्यक्रम चल रहा है उसमें कई हिंदू संगठन शामिल हुए है। सभी संगठनो ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पैदल मार्च निकाला इन दौरान लोगों में भारी आक्रोश है। इस पैदल मार्च के दौरान हिंदू जन जागरण कार्यक्रम में सभी लोग सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने का आग्रह कर रहे हैं। यह पैदल मार्च शनिवार को ग्रेटर नोएडा के अल्फा वन मेट्रो स्टेशन से परी चौक व जगत फार्म होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर तक जाएगा।

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह ने बताया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। वहां पर हिंदू बहन बेटियों के साथ बलात्कार जैसी जगन्य घटनाएं हो रही है। उन सबके आक्रोश में यह जन जागरण आक्रोश पैदल मार्च निकाला जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमारे देश की सरकार को बांग्लादेश में रह रहे सनातनियों की रक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए साथ ही बांग्लादेश में दखल देते हुए वहां पर हो रहे लोगों पर अत्याचार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/28/hindu-jan-jagran-aakrosh-padyatra-was-taken-out-in-protest-against-the-atrocities-on-hindus-in-bangladesh/feed/ 0 24981