IND vs AUS 4th Test – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Sun, 29 Dec 2024 02:36:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 जसप्रीत बुमराह ने लिया बदला, Sam Konstas को क्लीन बोल्ड कर किया सेलिब्रेट https://punjabshehar.live/2024/12/29/jasprit-bumrah-took-revenge-celebrated-by-clean-bowling-sam-konstas/ https://punjabshehar.live/2024/12/29/jasprit-bumrah-took-revenge-celebrated-by-clean-bowling-sam-konstas/#respond Sun, 29 Dec 2024 02:36:24 +0000 https://sancharnow.com/?p=25004

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में 19 साल के जिस बैटर ने छक्के जमाए उसे दूसरी पारी में चारों खाने चित कर दिया. सैम कोस्टांस ने टेस्ट डेब्यू करते हुए पहली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए बुमराह को छक्के मारे थे. इसके बाद इस धुरंधर गेंदबाज ने कहा था वो कंगारू ओपनर को 6-7 बार आउट करने के करीब थे. दूसरी पारी में सैम कोस्टांस की गिल्लियां बिखेरकर ना सिर्फ अपना बल्कि विराट कोहली का मजाक उड़ाने का हिसाब चुकता कर लिया. उनका सेलिब्रेशन ऑस्ट्रेलियाई फैंस के मुंह पर ताला लगाने वाला था.

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के पिछड़ रही थी लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी की सेंचुरी ने सबकुछ पलट दिया. चौथे टेस्ट का माहौल पहले दिन से ही गरम है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर सैम कोस्टांस को धक्का मारा जिसकी हर तरफ आलोचना हुई. जब पहली पारी में विराट कोहली आउट हुए तो सैम ने उनको बाहर जाने का इशारा तो नहीं किया लेकिन मैच देखने वाले फैंस को जरूर भड़काया. उनके उकसाने की वजह से ही विराट जब ड्रेसिंग रूम लौट रहे थे तो हूटिंग का शिकार होना पड़ा. अपने साथी का ऐसा मजाक बनाए जाने की घटना जरप्रीत बुमराह ने याद रखा. चौथे दिन कोस्टांस का विकेट लेने के बाद बिल्कुल वैसा ही सेलिब्रेशन किया और इस युवा को पाठ पढ़ाया.

विराट कोहली का बदला बुमराह ने लिया

पहली पारी में जसप्रीत बुमराह को छक्के मारने वाले सैम कोस्टांस को दूसरी पारी में रन बनाने का मौका नहीं मिला. भारत के स्टार गेंदबाज ने महज 8 रन के स्कोर पर उनकी गिल्लियां बिखेर दी. आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने बिल्कुल वैसा ही सेलिब्रेशन किया जैसा विराट कोहली के आउट होने पर कोस्टांस ने किया था. इस युवा को भारतीय धुरंधर ने बता दिया कुछ भी करने का ईगो हर्ट नहीं करना.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/29/jasprit-bumrah-took-revenge-celebrated-by-clean-bowling-sam-konstas/feed/ 0 25004
शुभमन गिल को बॉक्सिंग डे टेस्ट से क्यों किया गया बाहर… भारत ने मेलबर्न में 3 ऑलराउंडर को उतारा, रोहित की ओपनिंग में वापसी https://punjabshehar.live/2024/12/26/why-was-shubman-gill-dropped-from-the-boxing-day-test/ https://punjabshehar.live/2024/12/26/why-was-shubman-gill-dropped-from-the-boxing-day-test/#respond Thu, 26 Dec 2024 03:37:27 +0000 https://sancharnow.com/?p=24865

मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का चौथा टेस्ट मैच आज यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ मेलबर्न में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में इस टेस्ट के लिए एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। दरअसल, स्टार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल को अंतिम 11 से ड्रॉप कर दिया गया। उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया।

अच्छा नहीं जा रहा गिल के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा

25 साल के शुभमन गिल के लिए अब तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। पर्थ में पहले टेस्ट से पहले वह चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से वह खेल नहीं पाए थे। वहीं दूसरे और तीसरे टेस्ट में उनको मौका जरूर मिला। लेकिन वह उस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 31 तो दूसरी में 28 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं ब्रिस्बेन मे खेले गए तीसरे टेस्ट में वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसा लग रहा है गिल के खराब फॉर्म और टीम कॉम्बिनेशन के चलते उनको प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है क्योंकि उनकी जगह टीम इंडिया ने कोई प्रॉपर बल्लेबाज नहीं बल्कि एक ऑलराउंडर खिलाया है।

केएल राहुल करेंगे नंबर 3 पर बल्लेबाजी

शुभमन गिल के ना होने की वजह से अब इन फॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। पिछले दो टेस्ट में हिटमैन नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे।

मेलबर्न टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/26/why-was-shubman-gill-dropped-from-the-boxing-day-test/feed/ 0 24865