India vs Australia – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Sun, 29 Dec 2024 02:36:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 जसप्रीत बुमराह ने लिया बदला, Sam Konstas को क्लीन बोल्ड कर किया सेलिब्रेट https://punjabshehar.live/2024/12/29/jasprit-bumrah-took-revenge-celebrated-by-clean-bowling-sam-konstas/ https://punjabshehar.live/2024/12/29/jasprit-bumrah-took-revenge-celebrated-by-clean-bowling-sam-konstas/#respond Sun, 29 Dec 2024 02:36:24 +0000 https://sancharnow.com/?p=25004

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में 19 साल के जिस बैटर ने छक्के जमाए उसे दूसरी पारी में चारों खाने चित कर दिया. सैम कोस्टांस ने टेस्ट डेब्यू करते हुए पहली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए बुमराह को छक्के मारे थे. इसके बाद इस धुरंधर गेंदबाज ने कहा था वो कंगारू ओपनर को 6-7 बार आउट करने के करीब थे. दूसरी पारी में सैम कोस्टांस की गिल्लियां बिखेरकर ना सिर्फ अपना बल्कि विराट कोहली का मजाक उड़ाने का हिसाब चुकता कर लिया. उनका सेलिब्रेशन ऑस्ट्रेलियाई फैंस के मुंह पर ताला लगाने वाला था.

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के पिछड़ रही थी लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी की सेंचुरी ने सबकुछ पलट दिया. चौथे टेस्ट का माहौल पहले दिन से ही गरम है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर सैम कोस्टांस को धक्का मारा जिसकी हर तरफ आलोचना हुई. जब पहली पारी में विराट कोहली आउट हुए तो सैम ने उनको बाहर जाने का इशारा तो नहीं किया लेकिन मैच देखने वाले फैंस को जरूर भड़काया. उनके उकसाने की वजह से ही विराट जब ड्रेसिंग रूम लौट रहे थे तो हूटिंग का शिकार होना पड़ा. अपने साथी का ऐसा मजाक बनाए जाने की घटना जरप्रीत बुमराह ने याद रखा. चौथे दिन कोस्टांस का विकेट लेने के बाद बिल्कुल वैसा ही सेलिब्रेशन किया और इस युवा को पाठ पढ़ाया.

विराट कोहली का बदला बुमराह ने लिया

पहली पारी में जसप्रीत बुमराह को छक्के मारने वाले सैम कोस्टांस को दूसरी पारी में रन बनाने का मौका नहीं मिला. भारत के स्टार गेंदबाज ने महज 8 रन के स्कोर पर उनकी गिल्लियां बिखेर दी. आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने बिल्कुल वैसा ही सेलिब्रेशन किया जैसा विराट कोहली के आउट होने पर कोस्टांस ने किया था. इस युवा को भारतीय धुरंधर ने बता दिया कुछ भी करने का ईगो हर्ट नहीं करना.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/29/jasprit-bumrah-took-revenge-celebrated-by-clean-bowling-sam-konstas/feed/ 0 25004
शुभमन गिल को बॉक्सिंग डे टेस्ट से क्यों किया गया बाहर… भारत ने मेलबर्न में 3 ऑलराउंडर को उतारा, रोहित की ओपनिंग में वापसी https://punjabshehar.live/2024/12/26/why-was-shubman-gill-dropped-from-the-boxing-day-test/ https://punjabshehar.live/2024/12/26/why-was-shubman-gill-dropped-from-the-boxing-day-test/#respond Thu, 26 Dec 2024 03:37:27 +0000 https://sancharnow.com/?p=24865

मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का चौथा टेस्ट मैच आज यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ मेलबर्न में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में इस टेस्ट के लिए एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। दरअसल, स्टार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल को अंतिम 11 से ड्रॉप कर दिया गया। उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया।

अच्छा नहीं जा रहा गिल के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा

25 साल के शुभमन गिल के लिए अब तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। पर्थ में पहले टेस्ट से पहले वह चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से वह खेल नहीं पाए थे। वहीं दूसरे और तीसरे टेस्ट में उनको मौका जरूर मिला। लेकिन वह उस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 31 तो दूसरी में 28 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं ब्रिस्बेन मे खेले गए तीसरे टेस्ट में वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसा लग रहा है गिल के खराब फॉर्म और टीम कॉम्बिनेशन के चलते उनको प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है क्योंकि उनकी जगह टीम इंडिया ने कोई प्रॉपर बल्लेबाज नहीं बल्कि एक ऑलराउंडर खिलाया है।

केएल राहुल करेंगे नंबर 3 पर बल्लेबाजी

शुभमन गिल के ना होने की वजह से अब इन फॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। पिछले दो टेस्ट में हिटमैन नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे।

मेलबर्न टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/26/why-was-shubman-gill-dropped-from-the-boxing-day-test/feed/ 0 24865
अंग्रेजी कमेंटेटर ने मांगी जसप्रीत बुमराह से माफी! नस्लीय टिप्पणी के कारण हुआ था भयंकर विवाद https://punjabshehar.live/2024/12/16/english-commentator-apologizes-to-jaspreet-bumrah/ https://punjabshehar.live/2024/12/16/english-commentator-apologizes-to-jaspreet-bumrah/#respond Mon, 16 Dec 2024 03:10:10 +0000 https://sancharnow.com/?p=24512

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में कमाल प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इसी दौरान उनपर एक ऐसा हमला हुआ है जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी. गाबा टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर और फॉक्स स्पोर्ट्स की कमेंटेटर ईसा गुहा ने उनपर नस्लीय टिप्पणी कर दी. इसके बाद मामला काफी गरमा गया तो अब इस महिला कमेंटेटर ने बुमराह से माफी मांग ली है. ईसा गुहा ने बुमराह के लिए प्राइमेट शब्द का इस्तेमाल किया था जिसका एक अर्थ बंदर भी होता है.

ईसा गुहा ने मांगी माफी

ईसा गुहा ने गाबा में तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही माफी मांग ली. उन्होंने कहा, ‘रविवार को मैंने कमेंट्री के दौरान एक शब्द का इस्तेमाल किया जिसके कई अर्थ होते हैं. सबसे पहले मैं माफी मांगती हूं. अगर मैंने कुछ ही गलत कहा या किसी को ठेस पहुंची तो उसके लिए माफी.’ ईसा गुहा ने आगे कहा, ‘मैं सभी की इज्जत करती हूं, अगर आप कमेंट्री की पूरी ट्रांसक्रिप्ट सुनेंगे तो आप पाएंगे कि मैं भारत के महान खिलाड़ियों की तारीफ कर रही थी. मैं समानता में विश्वास रखती हूं. मैं बस बुमराह की कामयाबी और उपलब्धियों की बात कर रही थी. मैंने शायद उसके लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया जिसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं.’

कौन हैं ईसा गुहा?

ईसा गुहा इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने महज 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. दाएं हाथ की इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के लिए 8 टेस्ट में 29 विकेट हासिल किए. साथ ही वनडे में उनके नाम 83 वनडे में 101 विकेट हैं. वो टी20 में भी 18 विकेट लेने मे कामयाब रहीं. ईसा गुहा मौजूदा दौर में सबसे बेहतरीन महिला कमेंटेटर में से एक हैं. वो दुनियाभर की हर बड़ी लीग और सीरीज में कमेंट्री करती नजर आती हैं. आईसीसी टूर्नामेंट्स में भी उनकी मौजूदगी रहती है. कुल मिलाकर वो बेहद ही अनुभवी कमेंटेटर हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बुमराह पर ऐसी टिप्पणी की जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/16/english-commentator-apologizes-to-jaspreet-bumrah/feed/ 0 24512
सिराज और हेड की नोकझोंक पर आया रिकी पोंटिंग का रिएक्शन, बोले- अंपायर और रेफरी को… https://punjabshehar.live/2024/12/12/ricky-pontings-reaction-came-on-the-spat-between-siraj-and-head/ https://punjabshehar.live/2024/12/12/ricky-pontings-reaction-came-on-the-spat-between-siraj-and-head/#respond Thu, 12 Dec 2024 03:28:34 +0000 https://sancharnow.com/?p=24322

दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई तीखी नोकझोंक पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने प्रतिक्रिया दी है। एडिलेड ओवल में खेले गए डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन सिराज ने हेड को 140 रन पर आउट करने के बाद उन्हें तीखा सेंड-ऑफ दिया था। इस घटना पर आईसीसी ने जांच के बाद दोनों खिलाड़ियों पर एक-एक डिमेरिट पॉइंट लगाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिराज पर अतिरिक्त लगभग 16,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया गया, जो भारतीय रुपये में करीब 9 लाख है।

सिराज और हेड के बीच हुए विवाद पर क्या बोले रिकी पोंटिंग?

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘इस पूरे वाकये में मुझे नहीं लगता कि किसी के मन में कोई द्वेष था। यह पूरी तरह से एक गलतफहमी का नतीजा था।’ उन्होंने बताया कि ट्रेविस हेड ने सिराज को आउट के बाद उनकी गेंद की सराहना की, लेकिन सिराज शायद पिछली गेंद पर छक्का लगने से नाराज थे।

पोंटिंग ने आगे कहा कि, “रोहित शर्मा अपने तेज गेंदबाजों से ऐसे ही जोश की उम्मीद करते हैं। जब उन्हें छक्का लगे और अगली गेंद पर विकेट मिले, तो प्रतिक्रिया स्वाभाविक है। यह कोई बड़ी बात नहीं थी।”

सिराज के लिए चिंता

पोंटिंग ने सिराज को लेकर अपनी चिंता भी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘जैसे ही सिराज ने हेड को सेंड-ऑफ दिया, मुझे चिंता हुई। अंपायर और मैच रेफरी इस तरह की चीजों को गंभीरता से लेते हैं।’ इसके अलावा, एडिलेड की भीड़ ने भी सिराज को खूब बू किया।

तीसरे दिन दोनों के बीच हुई दोस्ती

दूसरे मैच के तीसरे दिन जब सिराज बल्लेबाजी करने आए, तो ट्रेविस हेड ने फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर खड़े होकर उनसे बातचीत की और गलतफहमी दूर की। मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और गले भी लगे।

पोंटिंग ने कहा, ‘यह देखना अच्छा था कि दोनों खिलाड़ी आपस में बात कर रहे थे और जो हुआ उसकी सफाई दे रहे थे। खेल के बाद उनकी दोस्ती ने यह साबित कर दिया कि मैदान पर हुई बहस केवल एक पल की बात थी।’

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/12/ricky-pontings-reaction-came-on-the-spat-between-siraj-and-head/feed/ 0 24322
जसप्रीत बुमराह की चोट पर मोर्ने मोर्कल ने दिया बड़ा अपडेट, जानें क्या बोले टीम इंडिया के बॉलिंग कोच https://punjabshehar.live/2024/12/08/morne-morkel-gave-a-big-update-on-jaspreet-bumrahs-injury/ https://punjabshehar.live/2024/12/08/morne-morkel-gave-a-big-update-on-jaspreet-bumrahs-injury/#respond Sun, 08 Dec 2024 03:42:26 +0000 https://sancharnow.com/?p=24150

भारत और ए़डिलेड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में अभी तक दो दिन का खेल पूरा हो चुका है. खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और फिर गेंदबाजों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 125 रन पर ही 5 विकेट गंवा चुकी है और वह अभी भी 29 रनों से पीछे है. वहीं, खेल के दूसरे दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी फैंस को एक बड़ी टेंशन दे दी. वह गेंदबाजी के दौरान थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे और फिर फिजियो को भी मैदान पर आना पड़ा. ऐसे में बुमराह की ये चोट कितनी गंभीर है इस पर टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने बड़ा अपडेट दिया.

जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ा अपडेट

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 81वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे. वह इस ओवर की चौथी गेंद पर जब गेंद डालने के लिए दौड़े और जैसे ही वो गेंद डालने वाले थे, तभी अचानक रुक गए. इसके बाद बुमराह मैदान पर ही बैठ गए और दर्ज में नजर आए. इसके बाद तुरंत ही भारतीय टीम के फिजियो भी मैदान पर आ गए और उनकी जांच करने लगे. हालांकि, बुमराह तुरंत उठे और फिर से बॉलिंग के लिए लौट गए. ऐसे में दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने बुमराह की चोट के बारे में खुद बताया.

भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि यह सिर्फ ऐंठन थी और यह तेज गेंदबाज फिट है. मोर्कल ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘बुमराह फिट हैं. यह महज ऐंठन थी. आपने देखा होगा कि उन्होंने उसके बाद भी गेंदबाजी की और विकेट भी लिए.’ बता दें, एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने कुल 4 बल्लेबाजों का शिकार किया. उन्होंने कुल 23 ओवर गेंदबाजी की और 61 रन देकर ऑस्ट्रेलिया को ये 4 झटके दिए. इस दौरान उन्होंने ख्वाजा, मैकस्विनी, स्टीव स्मिथ और कप्तान पैट कमिंस जैसे बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

भारतीय गेंदबाजी पर क्या बोले मोर्ने मोर्कल?

मोर्ने मोर्कल ने ये भी स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान टीम के गेंदबाजों को अपनी रणनीति पर अमल करने और सही लेंथ पर गेंदबाजी करने के लिए संघर्ष करना पड़ा और इसका कारण पिंक बॉल की क्रिकेट में उनका सीमित अनुभव है. मोर्कल ने कहा, ‘इस विकेट पर पिंक बॉल से अभी तक कुछ ना कुछ होता रहा है. अगर आप लगातार अपनी सही लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं तो कुछ गेंद ही खराब जाती हैं. आखिर में अपनी रणनीति तैयार करना और उस पर अमल करना महत्वपूर्ण होता है. जहां तक भारत का सवाल है तो मुझे लगता है कि यह टीम अभी भी यह पता लगा रही है कि पिंक बॉल क्रिकेट खेलने का सबसे अच्छा तरीका क्या है क्योंकि हमारे पास पिंक बॉल खेलने का बहुत अधिक अनुभव नहीं है. इसलिए हमारी टीम अभी पिंक बॉल से खेलना सीख रही है.’

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/08/morne-morkel-gave-a-big-update-on-jaspreet-bumrahs-injury/feed/ 0 24150