JAILER ATTACKED IN JHANSI – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Mon, 30 Dec 2024 03:01:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 झांसी जेलर पर हमला करने वाले दो और बदमाश गिरफ्तार, एक पुलिस की गोली लगने से घायल https://punjabshehar.live/2024/12/30/two-more-miscreants-who-attacked-jhansi-jailor-arrested/ https://punjabshehar.live/2024/12/30/two-more-miscreants-who-attacked-jhansi-jailor-arrested/#respond Mon, 30 Dec 2024 03:01:07 +0000 https://sancharnow.com/?p=25040

यूपी के झांसी में जेलर पर हमले के आरोपित बदमाशों से रविवार की शाम पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान 20 हजार रुपये के ईनामी के पैर में गोली लगी जबकि दूसरे को भागते समय पुलिस ने दबोच लिया। दोनों के पास से बाइक व तमंचा-कारतूस बरामद किए गए हैं। 14 दिसम्बर को जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता हैदराबाद ट्रेनिंग पर जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे। पीछा कर रहे कार सवार बदमाशों ने स्टेशन रोड पर टैक्सी घेरकर जेलर पर लाठी-डण्डों से हमला किया और घायलावस्था में छोड़कर भाग गए थे।

जेलर का आरोप है कि जिला जेल में बंद कुख्यात हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव पिछले दिनों हमीरपुर जेल शिफ्ट करने से नाराज था इसीलिए उसने बेटे व उसके साथियों से हमला कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में शुरू की। इसी बीच पुलिस ने 20 हजार के ईनामी बदमाश सुमित यादव को 18 दिसम्बर को सुकुवा-ढुकवां कालोनी में हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी थी।

वहीं, अन्य फरार बदमाशों की सुरागरशी में टीम जुटी थी। रविवार शाम पुलिस को सूचना मिली की ईनामी बदमाश मुस्तरा रोड पर बजरंग कालोनी के जंगल में छिपे हैं। पुलिस ने घेराबंदी का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 20 हजार के ईनामी अशरफ के पैर में गोली लग गई। यह देख भाग रहा नदीम भागने लगा तो टीम ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने अशरफ को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। उनके कब्जे से बाइक व तमंचा-कारतूस बरामद हुए हैं।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया, सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश मुस्तरा रोड स्थित बजरंग कालोनी जंगलों में छिपे हैं। गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में नदीम व असरफ के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। बाइक व तमंचा-कारतूस बरामद कर दोनों को मेडिकल कालेज भेजा गया है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/30/two-more-miscreants-who-attacked-jhansi-jailor-arrested/feed/ 0 25040
झांसी में जेलर पर अज्ञात हमलावरों ने किया हमला, सिपाही को भी बुरी तरह पीटा https://punjabshehar.live/2024/12/14/unknown-assailants-attacked-the-jailor-in-jhansi/ https://punjabshehar.live/2024/12/14/unknown-assailants-attacked-the-jailor-in-jhansi/#respond Sat, 14 Dec 2024 10:27:49 +0000 https://sancharnow.com/?p=24429

झांसी। ऑटो से रेलवे स्टेशन जा रहे झांसी जेल के एक जेलर पर कार से आय बदमाशों ने रास्ते में हमला कर दिया। उन्हें ऑटो से उतार कर लाठी डंडों से मारपीट की गई।

बीच बचाव के दौरान जेलर के साथ मौजूद एक सिपाही को भी बुरी तरह पीट दिया गया। घटना के बाद हमलावर धमकाते हुए भाग गए। सूचना पाकर पुलिस व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायल जेलर व सिपाही को जिला अस्पताल लाया गया यहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।

जिला मऊ के ग्राम दोहरी घाट निवासी कस्तूरी लाल गुप्ता (50) पुत्र दयालु प्रसाद गुप्ता जेलर के पद पर जिला कारागार झांसी में 2022 से तैनात है। उन्हें ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जाना था। इसके लिए दिन में लगभग 12.40 बजे वह जेल परिसर से स्टेशन जाने के लिए निकले। उनके साथ एक सिपाही अर्जुन सिंह भी था। दोनों ने जेल चौराहा से एक ऑटो की और स्टेशन के लिए चल दिए।

ऑटो ओवरटेक करके रोका

जब उनकी ऑटो इलाहाबाद बैंक चौराहे से होते हुए स्टेशन रोड तिराहा पर पहुंची तभी पीछे से आ रही एक कार ने ऑटो को ओवरटेक करते हुए उसे रुकने पर मजबूर कर दिया। कार में से चार बदमाश हाथों में लाठी ठंडा लेकर उतरे। यह देख जेलर व सिपाही सकपका गए। ऑटो चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। कार से उतरे युवकों ने जेलर को ऑटो से उतरा और उनकी बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।

हमलावरों ने बचाने आए सिपाही को भी पीटा

बीच−बचाव करने के दौरान सिपाही अर्जुन सिंह को भी हमलावरों ने पीट दिया। इसके बाद हमलावर कार में बैठकर भाग गए। घटना की सूचना तत्काल सिपाही ने पुलिस व जेल के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व जेल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां उनका उपचार किया जा रहा है।

जेलर के हाथ में हुआ फ्रैक्चर

मारपीट में जेलर के बाएं हाथ में फ्रैक्चर हुआ है जबकि शरीर पर अन्य चोटों के भी निशान है। इसके अलावा सिपाही को भी अंदरूनी चोटें आईं हैं।

कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

इससे पहले शुक्रवार को विदेशी फंड‍िंग को लेकर एटीएस व एनआईए की मुफ्ती खालिद के घर दिनभर चली कार्रवाई के दौरान भीड़ इकट्ठा करने, पुलिस से भिड़ने और सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर कोतवाली पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में 10 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/14/unknown-assailants-attacked-the-jailor-in-jhansi/feed/ 0 24429