Jewar Airport – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Sat, 14 Dec 2024 10:51:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले चरण में बनेंगे दस एयरोब्रिज https://punjabshehar.live/2024/12/14/ten-aerobridges-will-be-built-in-the-first-phase-at-noida-international-airport/ https://punjabshehar.live/2024/12/14/ten-aerobridges-will-be-built-in-the-first-phase-at-noida-international-airport/#respond Sat, 14 Dec 2024 10:51:34 +0000 https://sancharnow.com/?p=24433

Sanchar Now। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वैलिडेशन फ्लाइट के ट्रायल के सफल होने के बाद अब एयरोड्रम लाइसेंस के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां पर टर्मिनल का काम तेजी से चल रहा है वही यात्रियों को फ्लाइट तक पहुंचने के लिए दस एयरोब्रिज बनाने की तैयारी है। एयरोब्रिज भी एयरपोर्ट की साइड पर पहुंच चुके हैं जनवरी के अंत तक टर्मिनल बिल्डिंग में एयरोब्रिज बनकर तैयार हो जाएंगे।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वैलिडेशन विमान के सफल ट्रायल के बाद लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां से अप्रैल 2025 में विमान का आवागमन शुरू हो जाएगा। उसको देखते हुए फरवरी 2025 में यहां से टिकटों की बुकिंग शुरू की जाएगी। एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है वहीं अब टर्मिनल बिल्डिंग के पास यात्रियों को विमान तक पहुंचाने के लिए दस एयरोब्रिज बनाए जाएंगे।

 

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे बनकर तैयार हो गया है वहां पर वैलिडेशन ट्रायल भी हो चुका है। टर्मिनल की बिल्डिंग भी बनाकर पूरी तैयार है उसमें फाइबर और फिनिशिंग का कार्य अंतिम चरण में है। टर्मिनल बिल्डिंग का काम 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। उसके बाद यहां पर एयरोब्रिज लगाने का कार्य किया जाएगा। दस एयरोब्रिज का सामान यहां पर पहले ही पहुंच चुका है उनकी फिटिंग शुरू की जाएगी। पहले चरण में टर्मिनल बिल्डिंग पर दस एयरोब्रिज बनाए जाएंगे।

अरुणवीर सिंह ने बताया कि दस एयरोब्रिज बन जाने के बाद यहां पर 80 से लेकर 125 फ्लाई का संचालन सुगमता से हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लखनऊ में अडानी एयरपोर्ट पर भी दस एयरोब्रिज बनाए गए हैं जहां पर लगभग 77 से 78 विमान को ऑपरेट किया जा रहा है। इनकी संख्या यहां पर 225 से 250 के करीब भी हो जाएगी क्योंकि एयरोब्रिज के पास टर्मिनल बिल्डिंग के एरिया को भी काफी बड़ा बनाया गया है। दस एयरोब्रिज की फिटिंग होने के बाद सब कुछ बनकर तैयार हो जाएगा और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल 2025 में विमान का आवागमन शुरू हो जाएगा।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/14/ten-aerobridges-will-be-built-in-the-first-phase-at-noida-international-airport/feed/ 0 24433
नोएडा एयरपोर्ट पर 80 एकड़ में बनेगा विशाल कार्गो टर्मिनल, यीडा बनेगा कार्गो का सबसे बड़ा हब https://punjabshehar.live/2024/12/13/a-huge-cargo-terminal-will-be-built-on-80-acres-at-noida-airport-yida-will-become-the-biggest-hub-of-cargo/ https://punjabshehar.live/2024/12/13/a-huge-cargo-terminal-will-be-built-on-80-acres-at-noida-airport-yida-will-become-the-biggest-hub-of-cargo/#respond Fri, 13 Dec 2024 11:40:48 +0000 https://sancharnow.com/?p=24385

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाला नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को विकास की उड़ान देगा। इस एयरपोर्ट के कारण ही यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा एयर कार्गो हब बनने जा रहा है। जो यहां के उत्पादों को पूरी दुनिया में पहुचायेगा। इसके लिए यहां पर बड़े-बड़े कोल्ड स्टोरेज बनाए जा रहे हैं वहीं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के डिपो भी यहां पर बनाए जा रहे हैं।

दरअसल, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान का वेलिडेशन ट्रायल सफल रहा है और जल्द ही यहां पर उड़ाने शुरू होने की तैयारी की जा रही है। यहां पर उड़ाने शुरू होने के बाद इस क्षेत्र से एक्सपोर्ट का सारा सामान भी यही से विमान के द्वारा जाएगा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों का सामान भी कार्गो के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट के चारों तरफ चौड़ी व मजबूत सड़कों का नेटवर्क बिछाया जा रहा है। जिससे यहां पर आने वाले बड़े-बड़े ट्रकों को कोई असुविधा न हो और वह आसानी से एयरपोर्ट तक पहुंच सके।

 

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट से होने वाले कार्गो में लगभग 50% हिस्सेदारी नोएडा और ग्रेटर नोएडा की है। जिनमे सबसे अधिक यहां पर बनने वाले मोबाइल फोन व रेडीमेड गारमेंट्स, फल व सब्जियो सहित अन्य उत्पाद शामिल है। इसी को देखते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विशाल 80 एकड़ में कार्गो टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्गो टर्मिनल पहले फेज में 37 एकड़ में बन रहा है इससे बड़ा कार्गो टर्मिनल अभी तक नहीं बना है। पूरी परियोजना 80 एकड़ में होगी शुरुआत में यहां से 2 लाख टन माल हर साल जा सकेगा।

जिले में 2000 से अधिक मोबाइल इकाइयां संचालित

गौतम बुध नगर में मोबाइल बनाने की 2000 से ज्यादा इकाइयां संचालित है। यहां पर सैमसंग का मोबाइल बनाने का सबसे बड़ा प्लांट बनाया गया इसके साथ ही ओप्पो व वीवो के प्लांट भी यहा उत्पादन कर रहे है। यहाँ पर सेमीकंडक्टर बनाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा इकाइयां जल्द ही स्थापित होने वाली है। इसके अलावा तीन अन्य बड़ी मोबाइल कंपनियों के प्लॉट यही पर है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स व रक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनियां भी यहां पर संचालित हो रही है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/13/a-huge-cargo-terminal-will-be-built-on-80-acres-at-noida-airport-yida-will-become-the-biggest-hub-of-cargo/feed/ 0 24385
विकास में किसानों के योगदान को भुला नही जाएगा, जेल में बंद किसानों को शीघ्र मिलेगा लाभ – धीरेंद्र सिंह https://punjabshehar.live/2024/12/10/the-contribution-of-farmers-in-development-will-not-be-forgotten-farmers-in-jail-will-soon-get-benefits-dhirendra-singh/ https://punjabshehar.live/2024/12/10/the-contribution-of-farmers-in-development-will-not-be-forgotten-farmers-in-jail-will-soon-get-benefits-dhirendra-singh/#respond Tue, 10 Dec 2024 05:43:27 +0000 https://sancharnow.com/?p=24230

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कल विमान का ट्रायल किया गया और जल्द ही यहां से उड़ाने शुरू होने की संभावना है लेकिन गौतम बुध नगर के किसान जिन्होंने विकास के चलते प्राधिकरण को अपनी जमीनी दी आज भी जेल में बंद है। विकसित होते जिले में किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। वही जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि विकसित भारत मे किसानों के योगदान को भुला नही जाएगा। उन्होंने जेल में बंद किसानों को जल्द ही उनका हक दिलाने का आश्वासन दिया है।

दरअसल, गौतम बुध नगर में तीन विकास प्राधिकरण है। जिनमे नोएडा विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और यमुना विकास प्राधिकरण। इन तीनों प्राधिकरण से प्रभावित हजारों किसान आज भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। बीते दोनों आंदोलन कर रहे किसानों को पुलिस ने जबरन आंदोलन स्थल से उठाकर जेल भेज दिया। वर्तमान में 136 किसान जिला कारागार लक्सर जेल में बंद है। किसान लंबे समय से 10% आवासीय भूखंड, 64.7 प्रतिशत बढ़ा हुआ मुआवजा व नए भूमि अधिग्रहण कानून की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन कई दशक बीत जाने के बाद भी किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया।

 

जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ट्रायल रन के दौरान विधायक धीरेंद्र सिंह से जब पूछा गया कि एक तरफ किसान विकास में सहयोग करते हुए अपनी जमीन दे रहे हैं लेकिन उसके बाद भी किसानों को जेल में बंद कर दिया जा रहा है। इस पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जहा भी विकास होता है उसके कुछ दुष्परिणाम भी होते है। जेल में बंद किसानों की समस्याएं तत्कालीन सरकारों के द्वारा है। 20 से 30 साल पहले जिन किसानों की जमीनों को अधिग्रहण किया गया और आज तक उनका हक नहीं दिया गया है। जेवर एयरपोर्ट के निर्माण में जिन किसानों ने अपनी जमीन दी उनके सीधे मुख्यमंत्री से वार्ता कराई गई और उनको उसका उचित मुआवजा दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही किसानों को जो नए भूमि एक्ट के तहत लाभ मिलने चाहिए उन लाभों को दिलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

इसके साथ ही धीरेंद्र सिंह ने कहा कि विकास में किसानों के योगदान को भुला नहीं जा सकता और लोग इस परिभाषा को भी समझे मुझे कोई गुरेज नही है सत्ता पक्ष का विधायक होते हुए ये कहने में कि जब हम विकसित भारत की बात करते हैं। तो उस विकसित भारत मे हमे किसानों के विकास को भी वरीयता देनी पड़ेगी। यदि हम उद्योग धंधे लगाएंगे तो हमें किसानों के जीवन यापन संबंधित सुविधाएं भी देनी होगी। हमारा पूरा प्रयास है कि हम अपने क्षेत्र के किसानों को उनका हक दिलवाएं। इसके लिए मैं निरंतर प्रयास करता रहता हूं अभी सरकार और प्रशासन को भी अवगत कराया गया जिसके बाद मुख्य सचिव ने बैठक की। हम सतत प्रयत्नशील है कि यहां के विकास में योगदान करने वाले लोग नुकसान में न रहे। यहाँ का विकास भी बाधित न हो और किसानों को भी महत्वपूर्ण लाभ मिले।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/10/the-contribution-of-farmers-in-development-will-not-be-forgotten-farmers-in-jail-will-soon-get-benefits-dhirendra-singh/feed/ 0 24230
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान का ट्रायल रहा सफल, जल्द उड़ने होंगे शुरू https://punjabshehar.live/2024/12/09/the-trial-of-the-aircraft-at-noida-international-airport-was-successful-flights-will-start-soon/ https://punjabshehar.live/2024/12/09/the-trial-of-the-aircraft-at-noida-international-airport-was-successful-flights-will-start-soon/#respond Mon, 09 Dec 2024 12:55:11 +0000 https://sancharnow.com/?p=24208

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा। के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज विमानों का ट्रायल सुरु हुआ। एक इंडिगो का विमान दिल्ली से उड़ान भरने के बाद पहला व्यवसायिक विमान नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुचा। जहा पर विमान ने सफलतापूर्वक रनवे पर उतरा। जिसके बाद उसकी जांच की गई और उसके बाद विमान ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी। इस मौके पर उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, गौतम बुध नगर के लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह सहित अन्य एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज ट्रायल शुरू हो गया। आज यहां पर एक इंडिगो फ्लाइट यहां पर सफलतापूर्वक रनवे पर उतारी गई। इसके बाद फ्लाइट पर वाटर कैनन की गई और फ्लाइट की जांच की गई।फ्लाइट की जांच में भी सभी टेक्निकल चीजे सही पाई गई है। अब जल्द ही इसकी रिपोर्ट डीजीसीए में जमा की जाएगी और फिर उसके बाद एयरपोर्ट के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू होगी।

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि आज मेरे जीवन में बहुत खुशी का दिन है। जो पौधा हमने छोटा सा लगाया था आज वह बड़ा हो गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का धन्यवाद देता हूं। इसके साथ ही किसानों और मजदूरों का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने नोएडा एयरपोर्ट में अपना योगदान दिया है। इसके बाद जेवर एयरपोर्ट का सपना साकार हुआ और इस क्षेत्र के विकास को अब पंख लगेंगे। एयरपोर्ट के बन जाने से यहां पर लोगों को रोजगार मिलेगा इसके साथ ही किसानों की जमीनों के रेट भी कई गुना बढ़ रहे हैं। जिसके बाद यहाँ के विकास की नए विकास की इबादत लिखी जाएगी।

इसके साथ ही जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह वही भूमि है जहां पर भट्ट परसौल में जमीन लेने के लिए गोलियां चलती थी। अब यहां के किसानों ने अपने भविष्य की नशलो को देखते हुए विकास के लिए एयरपोर्ट के लिए जमीन दी है। हम इस एयरपोर्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री ने जो विकसित भारत का सपना देखा है उसको पूरा करने का प्रयास करेंगे। इस एयरपोर्ट के बन जाने से यहां के क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही आसपास के 200 से 300 किलोमीटर के दायरे में आने वाले जिलों के युवाओं को भी उद्योग लगाने का मौका मिलेगा। यह एयरपोर्ट उत्तर भारत के विकास में काफी योगदान देगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहले दिन तीन अंतरराष्ट्रीय सहित 30 फ्लाईट होंगी सुरु

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहले ही दिन 28 से 30 फ्लाइट शुरू की जाएगी। उसके बाद फ्लाइट की संख्या बढ़ाई जाएगी। अभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का शेड्यूल कंफर्म नहीं हुआ है लेकिन उनमें यूरोप और पेसिफिक के लिए शुरू की जाएंगे। जिनमे फ्लाईट दुबई, सिंगापुर व ज्यूरिख के लिए की जाएंगी। इसके साथ ही घरेलू में देश के सभी बड़े शहरों जिम बेंगलुरु हैदराबाद देहरादून मुंबई लखनऊ सहित अन्य शहरों के लिए होंगी। यहाँ पर 200 से 250 फ्लाइट को प्रतिदिन मैनेज करने की क्षमता एयरपोर्ट की होगी।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/09/the-trial-of-the-aircraft-at-noida-international-airport-was-successful-flights-will-start-soon/feed/ 0 24208