KAUSHAMBI NEWS TODAY – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Sun, 01 Dec 2024 04:05:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 52 कैमरों की मदद से दो बदमाश गिरफ्तार, तमंचे की नोक पर व्यापारी से की थी लूट https://punjabshehar.live/2024/12/01/with-the-help-of-52-cameras-two-criminals-were-arrested/ https://punjabshehar.live/2024/12/01/with-the-help-of-52-cameras-two-criminals-were-arrested/#respond Sun, 01 Dec 2024 04:05:57 +0000 https://sancharnow.com/?p=23880

कौशांबी: कौशांबी जिले की पुलिस ने व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा लूट के खुलासा करने में 52 कैमरों की मदद ली गई. लूट की वारदात करने के बाद फरार होने के दौरान, आरोपी कुल 52 कैमरों में कैद हुए थे. इस फुटेज के जरिए पुलिस ने दोनों आरोपियों की शिनाख्त करके गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 5 हजार रुपए तथा व्यापारी का एक चेक और एक तमंचा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया.

लूट की वारदात संदीपन घाट क्षेत्र के आलमचंद्र गांव के पास हुई थी. 19 नवंबर की शाम गांव के रहने वाले रामदेव मौर्या मूरतगंज स्थित अपनी बीज की दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे थे. गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने अवैध तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

बदमाशों ने व्यापारी से 2 लाख रुपए लूट लिये और फरार हो गए थे. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया. शनिवार को एसपी बृजेश कुमार ने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के के तहत लगवाए गए कैमरों की फुटेज के जरिये तलाश शुरू की.

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य कैमरों में आरोपियों की तलाश शुरू की. इसके जरिए पुलिस को सफलता मिली. वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होने के दौरान कुल 52 कैमरा में आरोपियों की तस्वीर कैद हुई. इसके जरिए पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के चकरी गांव के रहने वाले मोहम्मद गुफरान और संदीपन घाट के मितवापुर गांव के रहने वाले सलमान को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 1 लाख 5 हजार रुपये, व्यवसायी के नाम का एक लाख का चेक और एक अवैध तमंचा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने गनसरी गांव के रहने वाले आलीशान और शहबाज के घटना में शामिल होने की बात कबूल किया है. पुलिस के मुताबिक इनमें से एक आरोपी अपनी जमानत कैंसिल करवा कर जेल चला गया. खुलासा करने वाली टीम को 25 हाजर रुपये का इनाम दिया जाएगा.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/01/with-the-help-of-52-cameras-two-criminals-were-arrested/feed/ 0 23880