Murder khulasa – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Mon, 16 Dec 2024 13:58:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 ग्रेटर नोएडा में प्रेमी से पति की हत्या कराने वाली आरोपी पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार https://punjabshehar.live/2024/12/16/police-arrested-the-wife-and-her-lover-who-got-her-husband-killed-by-her-lover/ https://punjabshehar.live/2024/12/16/police-arrested-the-wife-and-her-lover-who-got-her-husband-killed-by-her-lover/#respond Mon, 16 Dec 2024 13:58:38 +0000 https://sancharnow.com/?p=24533

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी से पति की हत्या करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को कासना पुलिस ने जिम्स अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रेमी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई कटार को भी बरामद कर लिया है। कल बीते रविवार को कसना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसा गांव में उसके कमरे में एक व्यक्ति का शव मिला था जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन किया जिसने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, कसना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसा गांव में रविवार को बनी सिंह उर्फ विशाल का शव उसके कमरे में मिला। बनी सिंह के भाई ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बनी सिंह की पत्नी ममता फरार है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक बनी सिंह की पत्नी ममता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि बनी सिंह की हत्या के मामले में उसकी पत्नी ममता ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि 8 वर्ष पूर्व उसकी शादी बनी सिंह उर्फ विशाल से हुई थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे पांच और ढाई वर्ष के हैं। बनी सिंह उर्फ विशाल ज्यादा शराब पीता था और उसके साथ मारपीट करता था। करीब 1 साल पहले रतुका नगला में एक शादी में आए जिला अलीगढ़ के थाना दादो क्षेत्र के नुनामई निवासी बहादुर से उसकी मुलाकात हुई। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिया और आपस में बातचीत होने लगी। एक साल पहले बनी सिंह उर्फ विशाल अपनी पत्नी ममता को लेकर ग्रेटर नोएडा गया। तब ममता चुहरपुर की एक सोसायटी में गार्ड की नौकरी करने लगी। पिछले महीने 17 नवंबर में ममता का विशाल उर्फ बनी सिंह से झगड़ा हो गया। जिसके बाद विशाल उर्फ बनी सिंह ने ममता के साथ मारपीट की। इसी कारण ममता बनी सिंह को छोड़कर चली गई और उसने अपने प्रेमी बहादुर को सारी बात बताई। जिसके बाद ममता अपने गांव जिला अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र के गांव नोरथा मायके में चली गई।

एडीसीपी ने बताया कि इसके बाद ममता व बहादुर नोएडा के सेक्टर 37 में आकर किराए के एक कमरे में रहने लगे और वहीं पर 2 दिसंबर 2024 को दोनों ने अपने कमरे में ही जयमाला डालकर शादी कर ली। आठ दिसंबर को बहादुर अट्टा मार्केट से एक कटार खरीद कर लाया और ममता को अतरौली अलीगढ़ छोड़कर वापस आ गया। पूर्व योजना के तहत ममता ने अपने पति विशाल उर्फ बनी सिंह को फोन करके बताया कि मेरी मौसी का लड़का कमरे पर आएगी और तुम्हारे पास रखेगा। इसके बाद 13 दिसंबर की रात को बहादुर ममता की मौसी का लड़का बनाकर विशाल उर्फ बनी सिंह के कमरे पर पहुंच गया। जिसके बाद विशाल उर्फ बनी सिंह ने जब ज्यादा शराब पी ली तो वह नशे में सो गया। उसके बाद बहादुर ने अपने साथ लेकर आए कटार से बनी सिंह की गर्दन पर कई बार वार किया जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद बहादुर कटार को सिरसा के गोल चक्कर नाले में फेंक कर फरार हो गया।

कासना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक बनी सिंह उर्फ विशाल की पत्नी ममता को उसके प्रेमी पति बहादुर के साथ जिम्स हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया। जिसके बाद आरोपी बहादुर की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/16/police-arrested-the-wife-and-her-lover-who-got-her-husband-killed-by-her-lover/feed/ 0 24533
उधार के रुपए मांगे तो गला दबाकर कर दी हत्या, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार https://punjabshehar.live/2024/12/02/when-he-asked-for-the-borrowed-money-he-was-strangled-to-death-police-arrested-the-accused-after-an-encounter/ https://punjabshehar.live/2024/12/02/when-he-asked-for-the-borrowed-money-he-was-strangled-to-death-police-arrested-the-accused-after-an-encounter/#respond Mon, 02 Dec 2024 02:20:10 +0000 https://sancharnow.com/?p=23914

Greater Noida। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना के खोदना खुर्द गांव के जंगल मे रविवार शाम देवला गांव निवासी ब्रह्मजीत (50) का शव जंगल मे मिला। जिसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। देर रात हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया है। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।

दरअसल, ब्रह्मजीत अपने परिवार के साथ देवला गांव में रहते हैं। उनका रुपयों को लेकर एक व्यक्ति से विवाद चला था तीन दिन पूर्व ब्रह्मजीत बिना बताए घर से कहीं चले गए। जब परिजनों ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक की तो वह एक मोटरसाइकिल पर दो युवकों के साथ जाते हुए दिखाई दिए। रविवार की शाम को खोदना खुर्द गांव के पास ब्रह्मजीत का शव झाड़ियां में पड़ा मिला। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे इसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी देते हुए अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि रविवार की देर रात सूरजपुर पुलिस खोदना खुर्द तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने आरोपियों को रोकने का इशारा किया तो वह वहां से भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपियों के द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में चलाई गई गोली बाइक सवार एक बदमाश के पैर में लग गई और वह गिर गया। जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान खोदना खुर्द निवासी हारून के रूप में हुई है जबकि उसका दूसरा साथी गुलशन मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है।

पुलिस को पूछताछ में हारून ने बताया कि उसने अपने साथी गुलशन के साथ मिलकर देवला गांव निवासी ब्रह्मजीत की हत्या की है। ब्रह्मजीत से आरोपी हारून ने 85000 रुपये उधार ले रखे थे जिसकी वह मांग कर रहा था। इसके बाद आरोपी ने अपने साथी के साथ ब्रह्मजीत को देवला गांव से बाइक पर बिठाया और फिर जंगल में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को जंगल में फेंक कर फरार हो गई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और हत्या में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल पैशन प्रो बरामद की है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/02/when-he-asked-for-the-borrowed-money-he-was-strangled-to-death-police-arrested-the-accused-after-an-encounter/feed/ 0 23914