murder mystery – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Tue, 10 Dec 2024 10:29:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 थार गाड़ी के अंदर संदिग्ध स्थिति में मृत पाए गए छात्र की मौत बनी रहस्य, पुलिस जांच में जुटी https://punjabshehar.live/2024/12/10/the-death-of-the-student-found-dead-under-suspicious-circumstances-inside-the-thar-vehicle-remains-a-mystery-police-is-investigating/ https://punjabshehar.live/2024/12/10/the-death-of-the-student-found-dead-under-suspicious-circumstances-inside-the-thar-vehicle-remains-a-mystery-police-is-investigating/#respond Tue, 10 Dec 2024 10:29:58 +0000 https://sancharnow.com/?p=24235

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एक बड़ी यूनिवर्सिटी के पास थार गाड़ी में संदिग्ध स्थिति में एक सप्ताह पहले एक छात्रा का शव मिला था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को नजदीकी हॉस्पिटल लेकर गयी जहा डॉक्टरों उसको मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है की छात्र की हत्या की गई है वही मामले की जांच कर रही है। नॉलेज पार्क पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया था मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

दरअसल, दिल्ली के शालीमार बाग निवासी हर्ष मिश्रा बेहोशी की हालत में 3 दिसंबर को शारदा यूनिवर्सिटी के पुश्ते के पास थार गाड़ी में मिला था मृतक की गाड़ी अंदर से लॉक थी। सूचना मिलने पर पहुंची नॉलेज पार्क पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद नॉलेज पार्क पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया इसके बाद बिसरा प्रिजर्व किया गया है।

नॉलेज पार्क थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिसंबर को शारदा पुश्ते के पास हर्ष शर्मा निवासी दिल्ली अपनी थार गाड़ी में अचेत अवस्था में मिला। जिनको पुलिस द्वारा तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। गाड़ी अंदर से लॉक थी थाना नॉलिज पार्क पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

मृतक युवक के परिजनों द्वारा दिल्ली में उसकी गुमशुद्धि दर्ज कराई गई थी। मृतक के संबंध में शारदा यूनिवर्सिटी में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक शारदा यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/10/the-death-of-the-student-found-dead-under-suspicious-circumstances-inside-the-thar-vehicle-remains-a-mystery-police-is-investigating/feed/ 0 24235