NAINITAL LATEST NEWS – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Sun, 22 Dec 2024 09:47:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 पुलिस जांच में फर्जी निकला RTI कार्यकर्ता पर हमले का मामला, खुद रची थी साजिश, भेजा जेल https://punjabshehar.live/2024/12/22/the-case-of-attack-on-rti-activist-turned-out-to-be-fake-in-police-investigation/ https://punjabshehar.live/2024/12/22/the-case-of-attack-on-rti-activist-turned-out-to-be-fake-in-police-investigation/#respond Sun, 22 Dec 2024 09:47:59 +0000 https://sancharnow.com/?p=24722

हल्द्वानी। आरटीआई एक्टीविस्ट भुवन पोखरिया अपने ही बुने जाल में उलझ गए। उन्होंने खुद पर और परिवार पर हमले का आरोप लगाते हुए चोरगलिया थाने से लेकर पुलिस बहुउद्देशीय भवन तक जमकर हंगामा किया था। भुवन ने पुलिस पर हत्या कराने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया था। पुलिस ने उन पर हुए हमले की जांच की तो भुवन पोखरिया ही फंस गए। अब पुलिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर न्यायालय को कार्रवाई के लिए भेजी है।

उम्मेदपुर नंबर 2 चोरगलिया निवासी भुवन चन्द्र पोखरिया पुत्र पीडी पोखरिया ने चोरगलिया पुलिस को बीती 15 दिसंबर को तहरीर सौंपी थी। उनका कहना था कि वह 15 दिसंबर को अपनी पत्नी और बेटी के साथ बहन के घर जा रहे थे। दानीबंगर मोड़ के पास काले रंग की स्कॉर्पियो सवार चार लोगों ने उनकी कार को रोका और तलवारों से हमला कर दिया। हमले में भुवन और उनका परिवार बच गया, लेकिन कार हमलावरों ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी। इस मामले में चोरगलिया पुलिस ने बीएनएस की धारा 126 (2), 131, 324 (4) मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जिस समय, जिस तारीख और जिस स्थान पर यह घटना बताई गई, पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने घटना के वक्त वहां से गुजरने वालों को चिह्नित कर पूछताछ की। सीसीटीवी खंगाले, लेकिन भुवन पर हमले की पुष्टि नहीं। पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि भुवन ने पुलिस सुरक्षा हासिल करने के लिए हमले की झूठी कहानी गढ़ी। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि भुवन पर हमला नहीं हुआ था। बल्कि उन्होंने पुलिस सुरक्षा के लिए हमले की साजिश रची।

दरोगा से बदसलूकी की, जाना पड़ा जेल

घटना के तीन दिन बाद भुवन अपनी पत्नी व अन्य लोगों के साथ यह कहते हुए पुलिस बहुउद्देशीय भवन पहुंच गए कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही और काली स्कॉर्पियो अब भी उनका पीछा कर रही है। बहुउद्देशीय भवन में एसएसपी नहीं मिले तो भुवन ने अपना आपा खो दिया। उन्होंने अधिकारियों और समझाने पहुंचे एलआईयू के दरोगा मनोज कुमार को अपशब्द कहे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मनोज की तहरीर पर भुवन के खिलाफ धारा 132, 221,352 मुकदमा दर्ज किया और जेल भेज दिया था।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/22/the-case-of-attack-on-rti-activist-turned-out-to-be-fake-in-police-investigation/feed/ 0 24722
उत्तराखंड में भीषण हादसा, बिल्ली को बचाने चक्कर में पेड़ से टकराई कार, मां और बेटे की मौत https://punjabshehar.live/2024/12/16/horrible-accident-in-uttarakhand-car-collided-with-tree-while/ https://punjabshehar.live/2024/12/16/horrible-accident-in-uttarakhand-car-collided-with-tree-while/#respond Mon, 16 Dec 2024 10:15:04 +0000 https://sancharnow.com/?p=24518

हल्द्वानी। हल्द्वानी में बीती तड़के बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है। रामपुर रोड स्थित बेलबाबा के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा तड़के 2 से 3 बजे के बीच हुआ और कार के परखच्चे उड़ गए, जिससे आस-पास के लोग जाग उठे। मृतकों की पहचान बनभूलपुरा लाइन नंबर 13 निवासी शबाना परवीन (45) और उनके बेटे अब्दुल यज्जान (15) के रूप में हुई है। घायल बेटे अब्दुल रहमान उर्फ लवी (19) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक भीषण हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसमें सवार लोग खून से लथपथ पड़े थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया, लेकिन तब तक शबाना और उनके बेटे की मौत हो चुकी थी। बताया गया कि यह परिवार मुरादाबाद से हल्द्वानी लौट रहा था।

बताया जा रहा है कि रुद्रपुर हल्द्वानी मार्ग पर बेलबाबा के पास सड़क पार कर रही एक बिल्ली को बचाने के प्रयास में कार पेड़ से टकरा गई। बेलबाबा मंदिर के समीप अचानक रोड से एक बिल्ली का बच्चा गुजरा, जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने स्टेरिंग काट दिया। स्पीड ज्यादा होने की वजह से कार असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को अस्पताल ले गई, जहां दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में कार चालक भी घायल है, जिसका उपचार चल रहा है। इधर घटना के बाद से मृतकों के घर पर कोहराम मचा हुआ है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/16/horrible-accident-in-uttarakhand-car-collided-with-tree-while/feed/ 0 24518
नैनीताल सिलौटी में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस https://punjabshehar.live/2024/12/04/leopard-caught-in-cage-in-nainital-silauti/ https://punjabshehar.live/2024/12/04/leopard-caught-in-cage-in-nainital-silauti/#respond Wed, 04 Dec 2024 10:39:19 +0000 https://sancharnow.com/?p=24019

नैनीताल। नैनीताल जनपद में भीमताल-नौकुचियाताल के पास ग्राम सिलौटी पंत में मंगलवार सुबह एक वयस्क मादा गुलदार पिंजरे में कैद हुई है। माना जा रहा है कि पकड़ी गई मादा गुलदार नरभक्षी हो सकती है, हालांकि इसकी अभी पुष्टि की जानी शेष है।

हिंसक वन्य जीव की गांव में आवक व पहचान रिकॉर्ड करने के लिये ट्रेप कैमरे और उसे पकड़ने के लिये पिंजरे लगाये गये थे। सुबह पता चलने पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गुलदार को रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भिजवाया।

वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि पकड़ा गया गुलदार वयस्क मादा है। उसकी उम्र एवं उसके हिंसक-नरभक्षी, लीला देवी को शिकार बनाने आदि के बारे में अन्य जानकारियों का परीक्षण मृतका के डीएनए से मिलान आदि का कार्य किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा। अलबत्ता, गांव में अभी पूर्व की तरह लगातार चौकसी बरती जा रही है। ग्रामीणों को भी पूर्व की तरह सतर्क रहने को कहा जा रहा है। बताया कि ट्रेप कैमरे में एवं गस्त में क्षेत्र में कोई हिंसक वन्य जीव नजर नहीं आया था।

उल्लेखनीय है कि गत 25 नवंबर को सिलौटी पंत गांव निवासी 50 वर्षीय लीला देवी पत्नी स्वर्गीय नरोत्तम आर्य को किसी हिंसक वन्य जीव ने अपना शिकार बना लिया था। माना जा रहा है कि गुलदार ने लीला देवी को अपना शिकार बनाया होगा। तभी से आक्रोशित ग्रामीणों की शिकायत व मांग पर क्षेत्र में वन विभाग के द्वारा गश्त की जा रही थी।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/04/leopard-caught-in-cage-in-nainital-silauti/feed/ 0 24019