Night shelters – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Fri, 13 Dec 2024 12:42:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 ग्रेटर नोएडा में बेसहारा, गरीब लोगों के लिए बनाए गए 8 रैन बसेरे, रात गुजारने के लिए निशुल्क रहेगी सुविधा https://punjabshehar.live/2024/12/13/8-night-shelters-built-for-destitute-and-poor-people-in-greater-noida/ https://punjabshehar.live/2024/12/13/8-night-shelters-built-for-destitute-and-poor-people-in-greater-noida/#respond Fri, 13 Dec 2024 12:42:05 +0000 https://sancharnow.com/?p=24388

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए गरीब बेसहारा लोगों को रात गुजारने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से आठ जगहों पर रैन बसेरे बनाए गए हैं। इन रैन बसेरों में बेसहारा लोगों के लिए रात गुजारने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। यहां पर रात में रहने के लिए बिस्तर कंबल सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की गई है। जिससे बढ़ती ठंड के कारण कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में सड़क पर रात गुजारने को मजबूर में हो।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अलग-अलग जगह पर रैन बसेरे बनाने के निर्देश दिए। जिसके चलते परियोजना विभाग ने यह रैन बसेरे बनाए हैं। जिनमें सेक्टर P3 (बारात घर), सेक्टर ईकोटेक 3 नाइट शेल्टर, परी चौक पिक टॉयलेट के पास, डेल्टा 2 के बारात घर में, रोजा याकूबपुर बारात घर में, हल्द्वानी गांव बारात घर और जिम्स हॉस्पिटल के पास रैन बसेरे बनाए गए हैं।

इन सभी रैन बसेरों में 15 से 25 बिस्तर लगाए गए हैं इनमें रात गुजारने वालों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह ने बीती रात रात में इन रैन बसेरों का जायज लिया। महाप्रबंधक ने कहा की जरूरत पड़ने पर इन रैन बसेरों में और भी बिस्तर लगा दिए जाएंगे।

इसके साथ ही एके सिंह ने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो और रैन बसेरों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। उन्होंने लोगो से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति मिले तो उसे रैन बसेरों में जरूर पहुंचा दें। प्राधिकरण के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक एपी वर्मा के मोबाइल नंबर 9205691276 पर भी इसकी सूचना दे सकते हैं। प्राधिकरण की टीम रैन बसेरे तक पहुंचने में मदद करेगी।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/13/8-night-shelters-built-for-destitute-and-poor-people-in-greater-noida/feed/ 0 24388