RAIN AND SNOWFALL IN UTTARAKHAND – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Mon, 23 Dec 2024 10:20:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा, रहिए अलर्ट https://punjabshehar.live/2024/12/23/there-is-a-possibility-of-rain-and-snowfall-in-these-districts-of-uttarakhand/ https://punjabshehar.live/2024/12/23/there-is-a-possibility-of-rain-and-snowfall-in-these-districts-of-uttarakhand/#respond Mon, 23 Dec 2024 10:20:16 +0000 https://sancharnow.com/?p=24763

देहरादूनः क्रिसमस और नए साल के दौरान उत्तराखंड में ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ ही बर्फबारी का अंदेशा जताया है।

मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून के पर्वतीय इलाकों समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है। हालांकि अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट के साथ ही पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 23 और 24 दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के साथ ही 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है जिससे सैलानी क्रिसमस और नए साल का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके साथ ही कृषि और बागवानी के लिए भी यह बेहद फायदेमंद रहने वाली है।

वहीं, बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ने से लोगों को हिदायत बरतने की आवश्यकता है। ऐसे में विशेष तौर पर बुजुर्गों और बच्चों का खास ध्यान रखने की जरूरत है। मैदानी इलाकों में भी कोहरे के कारण वाहनों के आवागमन पर भी प्रभाव पड़ने के आसार है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/23/there-is-a-possibility-of-rain-and-snowfall-in-these-districts-of-uttarakhand/feed/ 0 24763