ROAD ACCIDENT IN HALDWANI – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Mon, 16 Dec 2024 10:15:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 उत्तराखंड में भीषण हादसा, बिल्ली को बचाने चक्कर में पेड़ से टकराई कार, मां और बेटे की मौत https://punjabshehar.live/2024/12/16/horrible-accident-in-uttarakhand-car-collided-with-tree-while/ https://punjabshehar.live/2024/12/16/horrible-accident-in-uttarakhand-car-collided-with-tree-while/#respond Mon, 16 Dec 2024 10:15:04 +0000 https://sancharnow.com/?p=24518

हल्द्वानी। हल्द्वानी में बीती तड़के बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है। रामपुर रोड स्थित बेलबाबा के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा तड़के 2 से 3 बजे के बीच हुआ और कार के परखच्चे उड़ गए, जिससे आस-पास के लोग जाग उठे। मृतकों की पहचान बनभूलपुरा लाइन नंबर 13 निवासी शबाना परवीन (45) और उनके बेटे अब्दुल यज्जान (15) के रूप में हुई है। घायल बेटे अब्दुल रहमान उर्फ लवी (19) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक भीषण हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसमें सवार लोग खून से लथपथ पड़े थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया, लेकिन तब तक शबाना और उनके बेटे की मौत हो चुकी थी। बताया गया कि यह परिवार मुरादाबाद से हल्द्वानी लौट रहा था।

बताया जा रहा है कि रुद्रपुर हल्द्वानी मार्ग पर बेलबाबा के पास सड़क पार कर रही एक बिल्ली को बचाने के प्रयास में कार पेड़ से टकरा गई। बेलबाबा मंदिर के समीप अचानक रोड से एक बिल्ली का बच्चा गुजरा, जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने स्टेरिंग काट दिया। स्पीड ज्यादा होने की वजह से कार असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को अस्पताल ले गई, जहां दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में कार चालक भी घायल है, जिसका उपचार चल रहा है। इधर घटना के बाद से मृतकों के घर पर कोहराम मचा हुआ है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/16/horrible-accident-in-uttarakhand-car-collided-with-tree-while/feed/ 0 24518