ROORKEE BAJRANG DAL FIGHT – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Fri, 20 Dec 2024 09:48:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 रुड़की में प्रतिबंधित मांस के शक पर लोडर रोका, वाहन सवारों के साथ की मारपीट https://punjabshehar.live/2024/12/20/in-roorkee-a-loader-was-stopped-on-suspicion-of-carrying-banned-meat/ https://punjabshehar.live/2024/12/20/in-roorkee-a-loader-was-stopped-on-suspicion-of-carrying-banned-meat/#respond Fri, 20 Dec 2024 09:48:28 +0000 https://sancharnow.com/?p=24630

रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने प्रतिबंधित मांस होने के शक में एक बंद बॉडी के लोडर वाहन को रोका. जिसके बाद वाहन में सवार दो लोगों के साथ जमकर मारपीट की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल दोनों लोगों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के चुंगल से छुड़ाया. वाहन सवारों के पास लाए जा रहे मांस का बिल भी था. वहीं, अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर क्षेत्र के हरोड़ा गांव स्थित कमेला फैक्ट्री से एक बंद लोडर वाहन में व्यापारी शमशुल क़ुरैशी का माल मंगलौर जा रहा था, जैसे ही वाहन भगवानपुर थाना क्षेत्र पहुंचा तो व्यपारी के वाहन को बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने रोक दिया. जिसके बाद उन्होंने वाहन में सवार दो लोगों पर हमला कर दिया. उनके साथ जमकर मारपीट की. मारपीट की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंची. बमुश्किल दोनों लोगों को उनके चुंगल से बचाया गया.इसके बाद पुलिस दोनों लोगों को अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने ले आई. जहां पर उन्होंने उक्त मांस का बिल दिखाया.

इस मामले में पीड़ितों ने प्रेसवार्ता कर आप बीती बताई. व्यपारी शमशुल कुरैशी ने आरोप लगाया कि एक कांग्रेस नेता सहित पड़ोस का ही एक व्यक्ति उसकी जान के दुश्मन बने हुए हैं. वहीं, एक मीडिया चैनल से फोन पर बातचीत के दौरान भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्य भूषण नेगी ने बताया प्रतिबंधित मांस के शक में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वाहन को रोका. उसमें सवार दो लोगों के साथ मारपीट की है. उन्होंने बताया इस मामले में दोनों पक्षों में फैसला हो गया है.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/20/in-roorkee-a-loader-was-stopped-on-suspicion-of-carrying-banned-meat/feed/ 0 24630