RUDRAPUR POLICE ENCOUNTER – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Tue, 03 Dec 2024 09:40:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 रुद्रपुर में पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से बदमाश घायल https://punjabshehar.live/2024/12/03/encounter-between-police-and-cow-smuggler-in-rudrapur/ https://punjabshehar.live/2024/12/03/encounter-between-police-and-cow-smuggler-in-rudrapur/#respond Tue, 03 Dec 2024 09:40:27 +0000 https://sancharnow.com/?p=23975

उधमसिंह नगर। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के द्वारा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने के लिए पारदर्शी और निर्भीक तरीके से पुलिसजन को कार्यवाही किए जाने हेतु जनपद के प्रभारीयों को समय-समय पर निर्देशित किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा को जानकारी प्राप्त हुई कि कुरैशी मोहल्ला किच्छा में एक व्यक्ति गौ तस्करी कर गौमांस लेकर जाने वाला है। इस पर प्रभारी निरीक्षक किच्छा के द्वारा पुलिस फोर्स को मौके पर तलब कर मुखबिर के बताए अनुसार कुरैशी मोहल्ले में गए, तो एक व्यक्ति एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल जिसके पीछे एक कट्टा बांधा था, जो पुलिस को देख तेजी से मोटरसाइकिल को मोड़कर भागने लगा।

शक होने पर उक्त व्यक्ति को रोकने का इशारा किया तो वह व्यक्ति मोटरसाइकिल को तेजी से भगा कर सितारगंज की ओर भागने लगा। तब चौकी प्रभारी कलकत्ता फॉर्म को घटना से अवगत कराकर उक्त मोटरसाइकिल को रोकने के लिए बताया गया। जिसका पीछा करने पर मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल को कोलकाता फॉर्म को जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे छोड़कर आम के बगीचे की ओर भाग गया, जिसके पीछे-पीछे पुलिस जन भी आम के बगीचे की ओर गए तो उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया, जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी तथा उसको मौके पर ही पकड़ लिया गया।

नाम पता पूछने पर अपना नाम तसलीम पुत्र छोटे निवासी वार्ड नंबर 15 कुरैशी मोहल्ला थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 48 वर्ष बताया। जिसके पास से एक अवैध तमंचा मय कारतूस के बरामद हुआ तथा मोटरसाइकिल को चेक करने पर मोटरसाइकिल अपाचे इसके आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं लगी है जिसके पीछे बंधे कट्टे को खोला गया तो बैग के अंदर लगभग 20 किलो गौ मांस था।

मुठभेड़ में घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल की किच्छा भेजा गया है। मौके पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है । उक्त तस्लीम के विरुद्ध थाना पुलभट्टा, थाना किच्छा , थाना बहेड़ी में हत्या,भैंस चोरी, गोकशी और चोरी के काफी अभियोग पंजीकृत हैं। सरहदी राज्य के जनपदों से भी अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/03/encounter-between-police-and-cow-smuggler-in-rudrapur/feed/ 0 23975