SAMBHAL VIOLENCE – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Wed, 25 Dec 2024 02:27:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 संभल हिंसा के सात और उपद्रवी पकड़े गए, अन्य की गिरफ्तारी को लेकर SSP ने किया बड़ा खुलासा https://punjabshehar.live/2024/12/25/seven-more-rioters-of-sambhal-violence-were-caught/ https://punjabshehar.live/2024/12/25/seven-more-rioters-of-sambhal-violence-were-caught/#respond Wed, 25 Dec 2024 02:27:25 +0000 https://sancharnow.com/?p=24813

संभल: जिले में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज हो गई है. पुलिस ने हिंसा में शामिल सात और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब तक पुलिस 47 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं 91 लोगों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि विगत 24 नवंबर को संभल में हिंसात्मक घटनाओं को लेकर मंगलवार को सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें शोएब, सुजाउद्दीन, मो. आजम, अजहरुद्दीन, साहत, जावेद और मुस्तफा को गिरफ्तार किया गया है. अब तक इस घटना में 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 91 लोगों को चिन्हित किया गया है.

फरार लोगों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगाई गई हैं. सर्विलांस और सोशल मीडिया के माध्यम से इन पर नजर रखी जा रही है. अब तक इस प्रकरण में 11 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. कुछ प्रकरणों में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है. सभी प्रकरणों में कॉल डिटेल और सीसीटीवी के माध्यम से साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं.

यह था मामला: 19 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के जिला कोर्ट के आदेश के बाद संभल में 24 नवंबर को हिंसा भड़क गई थी. सर्वे करने के लिए पहुंची टीम के मस्जिद में घुसने के बाद जमा भीड़ हिंसक हो गई थी. कुछ ही देर में पुलिस फोर्स पर पथराव होने लगा था. हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. इसके बाद आंसू गैस के गोले भी दागे गए थे, लेकिन उपद्रव बढ़ता ही गया था.

पथराव में सीओ-इंस्पेक्टर, एसपी के गनर समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे. एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के भी पैर में चोट लगी थी. जबकि कई पुलिसकर्मियों की गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के साथ कार में आग लगा दी गई थी. इस मामले में तब करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया गया था. मुरादाबाद मंडल आयुक्त ने उस वक्त तीन लोगों की मौत की पुष्टि की थी.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/25/seven-more-rioters-of-sambhal-violence-were-caught/feed/ 0 24813
‘संभल में पत्थरबाजी करने हापुड़ से आए थे लोग’… पुलिस को मिला गुमनाम पत्र https://punjabshehar.live/2024/12/14/people-from-hapur-had-come-to-pelt-stones-in-sambhal/ https://punjabshehar.live/2024/12/14/people-from-hapur-had-come-to-pelt-stones-in-sambhal/#respond Sat, 14 Dec 2024 02:30:58 +0000 https://sancharnow.com/?p=24405

संभल : जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस के पास एक गुमनाम लेटर भेजा गया है, जिसमें दावा किया गया है कि हापुड़ से करीब दो दर्जन से अधिक युवा संभल आए थे और हिंसा के बाद लौट गए थे. इस गुमनाम लेटर के मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

बता दें कि संभल सदर इलाके में बीते माह 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भारी वबाल हुआ था. जिसमें पथराव, फायरिंग और आगजनी में चार लोगों की मौत हुई थी. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस की जांच पड़ताल तेज हो गई है. इस बीच संभल कोतवाली पुलिस को एक गुमनाम पत्र मिला है, जो सदर कोतवाली प्रभारी के नाम से भेजा गया है. इस पत्र में दावा किया गया है 24 नवंबर को हुई हिंसा में शामिल होने के लिए जनपद हापुड़ से 20 से 25 युवक एक पिकअप वाहन में सवार होकर संभल के लिए रवाना हुए थे. यह सभी लोग 23 नवंबर की रात्रि को संभल के लिए रवाना हुए थे. 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद सभी लौट गए थे. इस गुमनाम पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि हिंसा में शामिल होने गए युवकों की टीम का नेतृत्व करने वाले युवक का नाम नोएडा के डासना मंदिर पर कुछ दिनों पहले हुए हमले में भी आया था. पुलिस ने उसके फोटो दीवार पर भी चस्पा किए थे. पत्र में पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है.

उधर पत्र मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. सदर कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि गुमनाम पत्र की जांच की जा रही है. कहा कि हो सकता है कि कोई व्यक्ति अपनी पुरानी रंजिश के चलते गुमनाम तरीके से पत्र भेज कर अपनी मंशा पूरी करना चाहता हो, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

श्रीनगर सांसद रुहुल्ला मेहंदी संभल पहुंचे, X पर लिखा- हिंसा प्रदेश की विफलता

जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के श्रीनगर सांसद रुहुल्ला मेहंदी संभल पहुंचे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. वह शाही जामा मस्जिद पहुंचे. एक्स पर पोस्ट किया है-‘मैंने संभल, यूपी का दौरा किया. कल वहां पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों के परिजनों से बात करूंगा. जामा मस्जिद, जो दुर्भाग्य से विवाद का स्थल है, जाते समय मैंने क्षेत्र के स्थानीय लोगों से बातचीत की. क्षेत्र के अधिकांश व्यवसाय (दुकानें) और यहां तक ​​कि घरों पर भी ताला लगा दिया गया और लोग डरे हुए हैं. मेरी समझ यह है कि यह मुद्दा हिंदू-मुस्लिम मुद्दा नहीं है, क्योंकि कुछ वर्ग इसे तूल दे सकते हैं. यह एक विशेष विचारधारा बनाम मुस्लिम है. संभल में हुई हिंसा प्रदेश की विफलता है. जिन स्थानीय लोगों से मैंने बात की, उन्होंने मुझे उनके भाईचारे और सौहार्द के बारे में बताया. वे सदियों से शांतिपूर्वक एक साथ रह रहे हैं.’

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/14/people-from-hapur-had-come-to-pelt-stones-in-sambhal/feed/ 0 24405
मुरादाबाद जेल के अधीक्षक पीपी सिंह भी निलंबित, संभल हिंसा के आरोपितों से सपा नेताओं की मुलाकात कराने का मामला https://punjabshehar.live/2024/12/14/moradabad-jail-superintendent-pp-singh-also-suspended/ https://punjabshehar.live/2024/12/14/moradabad-jail-superintendent-pp-singh-also-suspended/#respond Sat, 14 Dec 2024 02:06:05 +0000 https://sancharnow.com/?p=24399

लखनऊ : संभल हिंसा में जेल में बंद आरोपियों से सपा नेताओं की मुलाकात कराने में कार्रवाई जारी है. डीजी जेल ने मुरादाबाद जेल के जेलर व डिप्टी जेलर के बाद अब जेल अधीक्षक पीपी सिंह को भी निलंबित कर दिया है. डीआईजी जेल की ओर से की गई जांच में जेल अधीक्षक की भूमिका भी संदिग्ध मिली थी. इसके बाद यह कार्रवाई की गई.

डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री ने ईटीवी भारत को बताया कि संभल हिंसा के आरोपी मुरादाबाद जेल में बंद हैं. बीते सोमवार को समाजवादी पार्टी के विधायक नवाबजान, चौधरी समरपाल सिंह और पूर्व सांसद एसटी हसन समेत कई सपा नेताओं ने आरोपियों से मुलाकात की थी. इन नेताओं ने बिना पर्ची के मुलाकात की. यह जेल के नियमों का उल्लंघन है.

इसे लेकर जेलर विक्रम सिंह यादव व डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था. जेल अधीक्षक पीपी सिंह के खिलाफ DIG जेल से जांच करवाई गई थी. इनमें दोषी पाए जाने पर शासन को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई की सिफारिश की गई थी. इसके बाद शासन के आदेश पर शुक्रवार को जेल अधीक्षक को भी निलंबित कर दिया गया.

बता दें कि संभल में 24 नवंबर को हिंसा हुई थी. इसमें 4 लोगों की जान चली गई थी. स्थानीय कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान यह हिंसा भड़की थी. इसमें 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इसमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल थे. मामले में करीब ढाई हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इनमें सांसद के अलावा विधायक के बेटे का भी नाम शामिल था.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/14/moradabad-jail-superintendent-pp-singh-also-suspended/feed/ 0 24399
संभल हिंसा के आरोपियों से जेल में सपा नेताओं की मुलाकात अवैध; मुरादाबाद कारागार के जेलर-डिप्टी जेलर सस्पेंड https://punjabshehar.live/2024/12/04/meeting-of-sp-leaders-with-the-accused-of-sambhal-violence-in-jail-is-illegal/ https://punjabshehar.live/2024/12/04/meeting-of-sp-leaders-with-the-accused-of-sambhal-violence-in-jail-is-illegal/#respond Wed, 04 Dec 2024 10:52:53 +0000 https://sancharnow.com/?p=24026

उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में हिंसा हुई थी, जिसमें शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. जेल में बंद आरोपियों से मिलने के लिए सोमवार को समादवादी पार्टी के कुछ नेता जेल पहुंचे थे. उन्होंने सभी आरोपियों से मुलाकात की. इस मुलाकात को अवैध बताया गया और अब इसको लेकर कार्रवाई की गई. इस मामले को लेकर डीजी जेल ने मुरादाबाद जेल के जेलर विक्रम सिंह यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को सस्पेंड कर दिया.

संभल हिंसा के आरोपियों को संभल में जिला जेल ने होने की वजह से मुरादाबाद जेल में बंद किया गया है. वहीं पर दो दिसंबर को सपा नेताओं ने उन आरोपियों से मुलाकात की थी. आरोप है कि पूर्व सांसद और विधायकों के साथ कुछ सपा नेताओं ने बगैर पर्ची लिए ही आरोपियों से मुलाकात की थी. इसके बाद मुलाकात की शिकायत की गई. शिकायत के बाद इस मामले को लेकर शासन के निर्देश पर डीजी जेल ने डीआईजी जेल कुंतल किशोर को मामले की जांच सौंपी थी.

जेल अधीक्षक पर भी कार्रवाई

इसी के चलते मुरादाबाद जिला जेल में सपा नेताओं की मुलाकात के बाद वहां के जेलर विक्रम सिंह यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को डीजी जेल पीवी राम शास्त्री ने संस्पेंड कर दिया है. यही नहीं जेलर और डिप्टी जेलर के अलावा शासन से जेल अधीक्षक पीपी सिंह के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई शुरू करने की सिफारिश की गई है. जेल अधीक्षक पर भी लापरवाही बरतने का आरोप है.

मुलाकात के बाद किया था पोस्ट

जेल में बंद आरोपियों से मिलने वाले सपा नेताओं में विधायक नवाब जान, चौधरी समरपाल सिंह, पूर्व सांसद एसटी हसन के साथ कई के नाम शामिल हैं. इनके अलावा कुल 15 लोग जेल में आरोपियों से मिलने पहुंचे थे. इसके बाद समाजवादी पार्टी ने एक्स पर फोटो शेयर कर लिखा था, “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर मुरादाबाद जिला कारागार में बंद संभल हिंसा के निर्दोष लोगों से समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और उनका दुख-दर्द जाना”

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/04/meeting-of-sp-leaders-with-the-accused-of-sambhal-violence-in-jail-is-illegal/feed/ 0 24026