Sanchar now – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Sat, 28 Dec 2024 12:55:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में निकाली गई हिंदू जन जागरण आक्रोश पैदल यात्रा https://punjabshehar.live/2024/12/28/hindu-jan-jagran-aakrosh-padyatra-was-taken-out-in-protest-against-the-atrocities-on-hindus-in-bangladesh/ https://punjabshehar.live/2024/12/28/hindu-jan-jagran-aakrosh-padyatra-was-taken-out-in-protest-against-the-atrocities-on-hindus-in-bangladesh/#respond Sat, 28 Dec 2024 12:55:03 +0000 https://sancharnow.com/?p=24981

Sanchar Now। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर ग्रेटर नोएडा में हिंदू जन जागरण आक्रोश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा सेक्टर अल्फा वन से शुरू होकर जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर तक निकाली गई। जिसमें कई हिंदू संगठनों के सैकड़ो लोग शामिल हुए। इस पैदल मार्च के दौरान लोगों ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कदम उठाने की अपील की है। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

दरअसल, बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद लगातार हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। जिसको लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। तमाम हिंदू संगठन अलग-अलग जगह पर बांग्लादेश में हो रहे लोगों पर अत्याचार के खिलाफ पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन रहे हैं। इसी दौरान आज शनिवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा वन मेट्रो स्टेशन से डीएम ऑफिस सूरजपुर तक जन आक्रोश पैदल मार्च किया गया। यह हिंदू जन जागरण आक्रोश पैदल मार्च में कई हिंदू संगठनों के सैकड़ो लोग शामिल हुए।

पैदल मार्च के दौरान चैनपाल प्रधान ने बताया कि हिंदू जन जागरण आक्रोश का जो कार्यक्रम चल रहा है उसमें कई हिंदू संगठन शामिल हुए है। सभी संगठनो ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पैदल मार्च निकाला इन दौरान लोगों में भारी आक्रोश है। इस पैदल मार्च के दौरान हिंदू जन जागरण कार्यक्रम में सभी लोग सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने का आग्रह कर रहे हैं। यह पैदल मार्च शनिवार को ग्रेटर नोएडा के अल्फा वन मेट्रो स्टेशन से परी चौक व जगत फार्म होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर तक जाएगा।

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह ने बताया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। वहां पर हिंदू बहन बेटियों के साथ बलात्कार जैसी जगन्य घटनाएं हो रही है। उन सबके आक्रोश में यह जन जागरण आक्रोश पैदल मार्च निकाला जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमारे देश की सरकार को बांग्लादेश में रह रहे सनातनियों की रक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए साथ ही बांग्लादेश में दखल देते हुए वहां पर हो रहे लोगों पर अत्याचार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/28/hindu-jan-jagran-aakrosh-padyatra-was-taken-out-in-protest-against-the-atrocities-on-hindus-in-bangladesh/feed/ 0 24981
यहाँ Live देखे यमुना प्राधिकरण की आवासीय योजना का ड्रा, सुबह 10 बजे से ड्रा होगा सुरु https://punjabshehar.live/2024/12/26/watch-the-draw-of-yamuna-authoritys-housing-scheme-live-here/ https://punjabshehar.live/2024/12/26/watch-the-draw-of-yamuna-authoritys-housing-scheme-live-here/#respond Thu, 26 Dec 2024 15:04:10 +0000 https://sancharnow.com/?p=24894

Sanchar Now। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा आयोजित आवासीय भूखंड योजना RPS-08A/2024 के लिए बहुप्रतीक्षित ड्रॉ 27 दिसंबर 2024 को सुबह 10 बजे आयोजित होगा। यह ड्रॉ ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, हॉल नंबर-1 में मैनुअल पद्धति (पर्ची के माध्यम से) पर किया जाएगा।

यमुना प्राधिकरण में सपनो का आशियाना बनाने वाले 451 आवेदको की किस्मत का फैसला इस ड्रा के माध्यम से होगा। जिन्हें यीडा के सेक्टर-24 में स्थित आवासीय भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इस योजना के तहत 30 नवंबर तक आवेदन प्रक्रिया पूरी हुई थी। योजना में पात्र और अपात्र आवेदकों की सूची 23 दिसंबर को यीडा की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की गई थी।

लाइव देखें ड्रा की प्रक्रिया

ड्रा की प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के माध्यम से रिकॉर्ड किया जाएगा। साथ ही, इसका सीधा प्रसारण संचार नाउ यूट्यूब चैनल और यीडा के फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। आवेदक और अन्य दर्शक सुबह 10 बजे से लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से इस रोमांचक प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।

लाइव देखने के लिए इस लिंक कर क्लिक करे।

????
Click Here Live Draw Link

https://www.youtube.com/live/avSrUkGKJ50?si=y2B2627VUFWy7s1j

इस आवासीय योजना में इतने आवेदन हुए प्राप्त

यमुना प्राधिकरण ने 451 आवासीय भूखंड योजना के लिए यह योजना निकाली। जिसमे कुल आवेदन 112009 प्राप्त हुए। जिनमे से 306 अपात्र आवेदनो को हटाने के बाद 111703 सफल आवेदन है जिनको ड्रा के माध्यम से भूखंड आवंटित किए जाएंगे।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/26/watch-the-draw-of-yamuna-authoritys-housing-scheme-live-here/feed/ 0 24894
ग्रेटर नोएडा में बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिजाज, कोहरे की चादर छाई और शीत लहर ने बढ़ाई ठिठुरन https://punjabshehar.live/2024/12/23/the-weather-changed-due-to-drizzle-in-greater-noida-fog-spread-and-cold-wave-increased-the-chill/ https://punjabshehar.live/2024/12/23/the-weather-changed-due-to-drizzle-in-greater-noida-fog-spread-and-cold-wave-increased-the-chill/#respond Mon, 23 Dec 2024 05:10:11 +0000 https://sancharnow.com/?p=24764

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा में सोमवार की सुबह बूंदाबांदी से मौसम अचानक बदल गया। हल्की बारिश के चलते तापमान में काफी कमी महसूस की जा रही है। बारिश से मौसम के मिजाज में परिवर्तन से हवाओं में ठिठुरन शुरू हो गई है। इसके साथ ही सुबह से कोहरे की चादर भी छाई हुई है और शीत लहर चल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बारिश से ठंड तो बढ़ेगी ही साथ में कोहरा भी परेशान करेगा।

दरअसल, हल्की बारिश से मौसम के मिजाज में काफी परिवर्तन आया है। नोएडा – ग्रेटर नोएडा में सुबह से हल्की बारिश हो रही है। जिससे हवाओं में ठिठुरन शुरू हो गई है। हल्की बारिश के चलते जहां घर से निकलने में लोगों को दिक्कत हुई वहीं वाहन चालकों को हल्के कोहरे के कारण लाइट जलाकर सड़कों पर चलना पड़ रहा है। जहां एक तरफ बूंदाबांदी से लोगों को परेशानी हो रही है वहीं इसी बूंदाबांदी से प्रदूषण में कमी आने की उम्मीद है।

नोएडा – ग्रेटर नोएडा में अभी भी बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब यह हल्की सी बारिश शुरू होते ही प्रदूषण में काफी गिरावट आई है। बारिश के और बढ़ने से प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आएगी लेकिन इस बारिश से ठंड के बढ़ाने की संभावना भी जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने बारिश के लिए पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ था। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली, एनसीआर सहित उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। बर्फबारी और सर्द हवाओं ने ठंड में इजाफा किया है। वही आज सुबह हुई बारिश कहीं पर झमाझम तो कहीं पर हल्की बूंदाबांदी हुई रही। बारिश का यह दौर ज्यादा देर नहीं चला कुछ देर में ही बारिश बंद हो गई। हालांकि बारिश से पॉल्यूशन धुलने के कारण काफी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/23/the-weather-changed-due-to-drizzle-in-greater-noida-fog-spread-and-cold-wave-increased-the-chill/feed/ 0 24764
एनटीपीसी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुआ ‘स्पोर्ट्स डे’ का आयोजन https://punjabshehar.live/2024/12/21/sports-day-organized-at-ntpc-delhi-public-school/ https://punjabshehar.live/2024/12/21/sports-day-organized-at-ntpc-delhi-public-school/#respond Sat, 21 Dec 2024 06:45:58 +0000 https://sancharnow.com/?p=24679

Sanchar Now। ‘एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है’–इस कहावत को चरितार्थ करते हुए शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर ने एनटीपीसी परिसर में स्थित महाराणा प्रताप स्टेडियम में अपने पूरे उन्माद, उमंग, आनंद, उल्लास और उत्साह से वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर खेलकूद के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक लगभग 440 विद्यार्थियों ने खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। लगभग 250 की संख्या में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

इस आयोजन के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं में 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, रिले रेस आदि प्रमुख रहीं। छोटे बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों से भरी रेस का आयोजन किया गया। जिसमें फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स रेस, जि़कजैक रस तथा हर्डल रेस में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए लॉन्ग जंप, शॉट पुट तथा जै़वलिन थ्रो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

महाराणा प्रताप स्टेडियम में प्रातः 10:30 बजे से विभिन्न प्रकार के खेलकूद आरंभ किए गए। विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता तथा अभिभावकों की भी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से माताओं के लिए आयोजित मटका दौड़ आकर्षण का केंद्र रही। प्रधानाचार्या पूनम दुआ ने खेलकूद में विद्यालय की उपलब्धियों का वर्णन किया। उनके अनुसार शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी विद्यार्थियों के लिए उतना ही आवश्यक है। डीपीएस एनटीपीसी शिक्षा में तो सफलता के परचम लहरा ही रहा है, साथ ही खेलकूद में भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शतरंज में सोमिल शिवम तथा शौर्य चक्रवर्ती, बास्केटबॉल में ऋतिक गोस्वामी तथा यशस्वनी यादव और विद्यालय की गर्ल्स बास्केटबॉल टीम ने क्लस्टर के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की अन्य प्रतियोगिताओं में विशेष उपलब्धि प्राप्त की है।

इस दौरान मुख्य अतिथि तारकनाथ प्रमाणिक ने प्रधानाचार्या महोदया तथा विद्यालय से जुड़े प्रत्येक विद्यार्थी, माता-पिता एवं शिक्षक-जन को इस भव्य समारोह हेतु बधाई दी, साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को खेलकूद के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा यह सही समय है जब विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी अपना कौशल दिखा सकता है। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भारत की हिस्सेदारी का वर्णन करते हुए विद्यार्थियों को खेलकूद में भी आगे बढ़ते रहने की बात कही। वही विशेष अतिथि के. सी. मुरलीधरन ने अपने संभाषण में विद्यार्थियों को हर प्रकार के खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने माता-पिता से यह निवेदन किया कि वे बच्चों को मोबाइल से हटाकर ऐसी गतिविधियों में लगाएं जो उनके शरीर के लिए भी आवश्यक हो। उन्होंने योग-ध्यान-व्यायाम जैसी गतिविधियों पर बल दिया। इस ‘स्पोर्ट्स डे’ में खेलकूद के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।

इस कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप इंदिरा गांधी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन के प्रोफ़ेसर तारकनाथ प्रमाणिक, राष्ट्रीय तैराक शांतनु कुमार मोहंती, एनटीपीसी प्रबंधक के. सी. मुरलीधरन, प्रोवाइस चैयरमेन गुरु प्रसाद सिंह, सीआईएसएफ़ कमांडेंट एनटीपीसी दादरी आर. पी सिंह, डीजीएम एचआर रितेश भारद्वाज तथा करनैल सिंह, सीनियर मैनेजर फाइनेंस संजय कुमार चौधरी, प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय सतीश कुमार उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के संचालक विद्यालय के खेलकूद विभाग के वरिष्ठ शिक्षक भूपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र तिवारी तथा इरिन हक़ रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन उन्नति के मार्गदर्शन में हुआ।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/21/sports-day-organized-at-ntpc-delhi-public-school/feed/ 0 24679
शारदा विश्वविद्यालय व न्यूज पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बीच समझौता https://punjabshehar.live/2024/12/20/agreement-between-sharda-university-and-newspaper-association-of-india/ https://punjabshehar.live/2024/12/20/agreement-between-sharda-university-and-newspaper-association-of-india/#respond Fri, 20 Dec 2024 15:49:42 +0000 https://sancharnow.com/?p=24643

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के शारदा स्कूल ऑफ मीडिया फिल्म एंड एंटरटेनमेंट (एसएसएमएफई) और न्यूजपेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बीच समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ । इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता के क्षेत्र में छात्रों के कौशल और विकास को बढ़ावा देना है। इस माध्यम से मीडिया अध्ययन में अकादमिक उत्कृष्टता और व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ाने के लिए नए रास्ते खोलेगा।

शारदा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. सिबाराम खारा ने कहा कि यह समझौता हमारे छात्रों को उद्योग की वास्तविकता को समझने और उसमें अपने कदम जमाने में मदद करेगा। यह समझौता विश्वविद्यालय की शिक्षा के व्यावसायिक दृष्टिकोण को और अधिक मजबूत करेगी।

न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी डॉ. विपिन गौड़ ने इस मौके कहा कि एमओयू साइन करने का उद्देश्य केवल शैक्षिक कार्यक्रमों को सशक्त करना नहीं है, बल्कि यह मीडिया उद्योग और शारदा विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच एक मजबूत सेतु का काम करेगा। छात्र व्यावहारिक प्रशिक्षण, कार्यशालाओं और उद्योग विशेषज्ञों के अनुभवों का लाभ उठा सकेंगे।

शारदा स्कूल ऑफ मीडिया, फिल्म एंड एंटरटेनमेंट की डीन डॉ रितु सूद ने कहा कि एक रणनीतिक साझेदारी को औपचारिक रूप देना है। जिसका उद्देश्य पत्रकारिता और मीडिया अध्ययन के क्षेत्र में पेशेवर जुड़ाव, प्रशिक्षण और उद्योग-संरेखित शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के सीखने के अनुभवों को समृद्ध करना है। शैक्षणिक शिक्षा और पेशेवर मांगो के बीच अंतर को पाटते हुए छात्रों को इंटर्नशिप, व्यावहारिक प्रशिक्षण और उद्योग प्रथाओं से सीधे संपर्क प्रदान करने के लिए एक मंच स्थापित करना है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/20/agreement-between-sharda-university-and-newspaper-association-of-india/feed/ 0 24643
ग्रेटर नोएडा में प्रेमी से पति की हत्या कराने वाली आरोपी पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार https://punjabshehar.live/2024/12/16/police-arrested-the-wife-and-her-lover-who-got-her-husband-killed-by-her-lover/ https://punjabshehar.live/2024/12/16/police-arrested-the-wife-and-her-lover-who-got-her-husband-killed-by-her-lover/#respond Mon, 16 Dec 2024 13:58:38 +0000 https://sancharnow.com/?p=24533

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी से पति की हत्या करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को कासना पुलिस ने जिम्स अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रेमी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई कटार को भी बरामद कर लिया है। कल बीते रविवार को कसना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसा गांव में उसके कमरे में एक व्यक्ति का शव मिला था जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन किया जिसने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, कसना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसा गांव में रविवार को बनी सिंह उर्फ विशाल का शव उसके कमरे में मिला। बनी सिंह के भाई ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बनी सिंह की पत्नी ममता फरार है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक बनी सिंह की पत्नी ममता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि बनी सिंह की हत्या के मामले में उसकी पत्नी ममता ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि 8 वर्ष पूर्व उसकी शादी बनी सिंह उर्फ विशाल से हुई थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे पांच और ढाई वर्ष के हैं। बनी सिंह उर्फ विशाल ज्यादा शराब पीता था और उसके साथ मारपीट करता था। करीब 1 साल पहले रतुका नगला में एक शादी में आए जिला अलीगढ़ के थाना दादो क्षेत्र के नुनामई निवासी बहादुर से उसकी मुलाकात हुई। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिया और आपस में बातचीत होने लगी। एक साल पहले बनी सिंह उर्फ विशाल अपनी पत्नी ममता को लेकर ग्रेटर नोएडा गया। तब ममता चुहरपुर की एक सोसायटी में गार्ड की नौकरी करने लगी। पिछले महीने 17 नवंबर में ममता का विशाल उर्फ बनी सिंह से झगड़ा हो गया। जिसके बाद विशाल उर्फ बनी सिंह ने ममता के साथ मारपीट की। इसी कारण ममता बनी सिंह को छोड़कर चली गई और उसने अपने प्रेमी बहादुर को सारी बात बताई। जिसके बाद ममता अपने गांव जिला अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र के गांव नोरथा मायके में चली गई।

एडीसीपी ने बताया कि इसके बाद ममता व बहादुर नोएडा के सेक्टर 37 में आकर किराए के एक कमरे में रहने लगे और वहीं पर 2 दिसंबर 2024 को दोनों ने अपने कमरे में ही जयमाला डालकर शादी कर ली। आठ दिसंबर को बहादुर अट्टा मार्केट से एक कटार खरीद कर लाया और ममता को अतरौली अलीगढ़ छोड़कर वापस आ गया। पूर्व योजना के तहत ममता ने अपने पति विशाल उर्फ बनी सिंह को फोन करके बताया कि मेरी मौसी का लड़का कमरे पर आएगी और तुम्हारे पास रखेगा। इसके बाद 13 दिसंबर की रात को बहादुर ममता की मौसी का लड़का बनाकर विशाल उर्फ बनी सिंह के कमरे पर पहुंच गया। जिसके बाद विशाल उर्फ बनी सिंह ने जब ज्यादा शराब पी ली तो वह नशे में सो गया। उसके बाद बहादुर ने अपने साथ लेकर आए कटार से बनी सिंह की गर्दन पर कई बार वार किया जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद बहादुर कटार को सिरसा के गोल चक्कर नाले में फेंक कर फरार हो गया।

कासना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक बनी सिंह उर्फ विशाल की पत्नी ममता को उसके प्रेमी पति बहादुर के साथ जिम्स हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया। जिसके बाद आरोपी बहादुर की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/16/police-arrested-the-wife-and-her-lover-who-got-her-husband-killed-by-her-lover/feed/ 0 24533
शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज ने लगाया दंत स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर https://punjabshehar.live/2024/12/14/sharda-school-of-dental-sciences-organized-dental-health-and-counseling-camp/ https://punjabshehar.live/2024/12/14/sharda-school-of-dental-sciences-organized-dental-health-and-counseling-camp/#respond Sat, 14 Dec 2024 07:34:07 +0000 https://sancharnow.com/?p=24423

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज, स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च और मोनामी फाउंडेशन के सहयोग से नोएडा के सेक्टर 51 में दंत स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर लगाया गया।

स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज के डीन डॉ एम सिद्धार्थ ने बताया कि शिविर करीब 50 क्रोशिया उत्पादों में काम करने वाली महिला कारीगरों दंत स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों के वजन, ऊंचाई, रक्तचाप सहित स्वास्थ्य मानकों की जांच की गई। इस अवसर मेडिकेटेड टूथपेस्ट, ब्रश और दवाइयां भी वितरित की गई। उन्होंने बतया कि विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहा है।

इस सामुदायिक आउटरीच पहल का उद्देश्य न केवल महिलाओं के बीच स्वास्थ्य साक्षरता बढ़ाना है बल्कि
कारीगरों को उनकी भलाई बनाए रखने और अधिक बढ़ावा देने के लिए व्यावहारिक उपकरण भी प्रदान किए गए। इस दौरान डॉ पल्लवी शर्मा, डॉ. प्रियंका, डॉ. पारुल सक्सेना, अनुराग राणा, डॉ. आकांक्षा, डॉ. शुभांगी, डॉ. जागृति, निशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/14/sharda-school-of-dental-sciences-organized-dental-health-and-counseling-camp/feed/ 0 24423
ग्रेटर नोएडा में बेसहारा, गरीब लोगों के लिए बनाए गए 8 रैन बसेरे, रात गुजारने के लिए निशुल्क रहेगी सुविधा https://punjabshehar.live/2024/12/13/8-night-shelters-built-for-destitute-and-poor-people-in-greater-noida/ https://punjabshehar.live/2024/12/13/8-night-shelters-built-for-destitute-and-poor-people-in-greater-noida/#respond Fri, 13 Dec 2024 12:42:05 +0000 https://sancharnow.com/?p=24388

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए गरीब बेसहारा लोगों को रात गुजारने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से आठ जगहों पर रैन बसेरे बनाए गए हैं। इन रैन बसेरों में बेसहारा लोगों के लिए रात गुजारने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। यहां पर रात में रहने के लिए बिस्तर कंबल सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की गई है। जिससे बढ़ती ठंड के कारण कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में सड़क पर रात गुजारने को मजबूर में हो।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अलग-अलग जगह पर रैन बसेरे बनाने के निर्देश दिए। जिसके चलते परियोजना विभाग ने यह रैन बसेरे बनाए हैं। जिनमें सेक्टर P3 (बारात घर), सेक्टर ईकोटेक 3 नाइट शेल्टर, परी चौक पिक टॉयलेट के पास, डेल्टा 2 के बारात घर में, रोजा याकूबपुर बारात घर में, हल्द्वानी गांव बारात घर और जिम्स हॉस्पिटल के पास रैन बसेरे बनाए गए हैं।

इन सभी रैन बसेरों में 15 से 25 बिस्तर लगाए गए हैं इनमें रात गुजारने वालों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह ने बीती रात रात में इन रैन बसेरों का जायज लिया। महाप्रबंधक ने कहा की जरूरत पड़ने पर इन रैन बसेरों में और भी बिस्तर लगा दिए जाएंगे।

इसके साथ ही एके सिंह ने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो और रैन बसेरों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। उन्होंने लोगो से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति मिले तो उसे रैन बसेरों में जरूर पहुंचा दें। प्राधिकरण के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक एपी वर्मा के मोबाइल नंबर 9205691276 पर भी इसकी सूचना दे सकते हैं। प्राधिकरण की टीम रैन बसेरे तक पहुंचने में मदद करेगी।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/13/8-night-shelters-built-for-destitute-and-poor-people-in-greater-noida/feed/ 0 24388
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं वाले पेट्रोल पंप का हुआ शिलान्यास https://punjabshehar.live/2024/12/12/foundation-stone-of-a-petrol-pump-with-modern-facilities-was-laid-in-yamuna-authority-area/ https://punjabshehar.live/2024/12/12/foundation-stone-of-a-petrol-pump-with-modern-facilities-was-laid-in-yamuna-authority-area/#respond Thu, 12 Dec 2024 16:18:25 +0000 https://sancharnow.com/?p=24358

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा में यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 28 में एक आधुनिक पेट्रोल पंप का गुरुवार को शिलान्यास किया गया। इस पेट्रोल पंप पर डीजल,पेट्रोल, सीएनजी, पीएनजी सहित इलेक्ट्रिक चार्जिंग के साथ अन्य सुविधाएं भी होगी। इसके साथ ही इस पेट्रोल पंप पर प्रोविजन स्टोर भी बनाया जाएगा जहां से खरीददारी की जा सकेगी। वही इस पेट्रोल पंप पर एक जन सुविधा केंद्र भी बनाया जाएगा जिस पर सरकार के द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ मिलेगा।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है जिस पर वैलिडेशन फ्लाइट का ट्रायल भी हो चुका है और अप्रैल 2025 में यहां से उड़ाने शुरू हो जाएंगे। इसको देखते हुए यमुना में लगातार बसावट बढ़ती जा रही है। उसी के चलते सेक्टर 28 में प्लॉट एफएस 4 में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पेट्रोल पंप का शिलान्यास यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने किया गया है जो आगामी ढाई महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर 28 में 1600 स्क्वायर मीटर में एक निजी पेट्रोल पंप बनाया जा रहा है। इस पेट्रोल पंप पर डीजल, पेट्रोल, सीएनजी, पीएनजी सहित इलेक्ट्रिक चार्जिंग की सुविधा रहेगी। इसके साथ ही इस पेट्रोल पंप पर प्रोविजन स्टोर भी बनाया जाएगा। यमुना क्षेत्र में आठ पेट्रोल पंप की योजना निकाली गई थी जिसमें से पहले निजी पेट्रोल पंप का शिलान्यास गुरुवार को किया गया है। आगामी ढाई महीने में यह बनकर तैयार हो जाएगा और यहां से सुविधा शुरू हो जाएंगे। इस प्रोविजन स्टोर से सभी तरह की खरीदारी की जा सकेगी।

पेट्रोल पंप पर मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

इस पेट्रोल पंप का उद्देश्य न केवल पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति करना बल्कि यहां पर नागरिकों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करना भी है। यहा पर सीएनजी, पीएनजी सहित अन्य ईंधन गैस मिलेगी इसके साथ ही इलेक्ट्रिक चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। यह पंप यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और नागरिकों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करेगा। आगामी ढाई महीने में यह बनकर तैयार हो जाएगा और यहां पर सुविधा शुरू हो जाएंगे

पेट्रोल पंप पर बनाया जाएगा जन सुविधा केंद्र

इस पेट्रोल पंप पर एक जन सुविधा केंद्र भी बनाया जाएगा जो नागरिकों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करेगा। इस जन सुविधा केंद्र पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद यहां पर किसान व अन्य लोग अपने विभिन्न कार्यों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस जन सुविधा केंद्र पर दो कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा जो दिन और रात लोगों को सुविधा प्रदान करेंगे।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/12/foundation-stone-of-a-petrol-pump-with-modern-facilities-was-laid-in-yamuna-authority-area/feed/ 0 24358
समाधिपुर गांव में बने नशा मुक्ति केंद्र में युवक की चाकू से गोंदकर हत्या, दोनों आरोपियों गिरफ्तार https://punjabshehar.live/2024/12/12/a-young-man-was-stabbed-to-death-in-a-drug-de-addiction-center-in-samadhipur-village/ https://punjabshehar.live/2024/12/12/a-young-man-was-stabbed-to-death-in-a-drug-de-addiction-center-in-samadhipur-village/#respond Thu, 12 Dec 2024 05:53:08 +0000 https://sancharnow.com/?p=24334

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के समाधिपुर गांव में बने नशा मुक्ति केंद्र में आपसी विवाद में चाकू मार कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जब घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया है। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची दादरी पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

दरअसल, दादरी थाना क्षेत्र के समाधिपुर गांव में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र बना हुआ है। इस केंद्र पर मायका गांव निवासी रॉबिन मैनेजर है। रॉबिन ने दादरी पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि आज तड़के 3:30 बजे नशा मुक्ति केंद्र के अंदर विवाद हो गया। जिसमें एक युवक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

दादरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि सूचना के बाद दादरी पुलिस समाधिपुर गांव पहुंची जहां पर नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र बना हुआ है। इस केंद्र में कई युवकों में आपस में विवाद हो गया। जिसमें जनपद गांव निवासी अरविंद (उम्र 27 वर्ष) को घोड़ा बछेड़ा गांव निवासी मोहित रावल (उम्र 24 वर्ष) व डाढ़ा गांव निवासी लक्की (उम्र 25 वर्ष) के द्वारा चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के बाद नशा मुक्ति केंद्र के मैनेजर रॉबिन द्वारा घायल अरविंद को अस्पताल ले जाएगा जहां पर डॉक्टरों ने अरविंद को अमृत घोषित कर दिया है।

दादरी पुलिस के द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही आरोपी मोहित रावल व लक्की को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/12/a-young-man-was-stabbed-to-death-in-a-drug-de-addiction-center-in-samadhipur-village/feed/ 0 24334