SDRF JAWAN KILLED WIFE – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Tue, 03 Dec 2024 09:47:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 SDRF जवान और उसकी पत्नी का घर में मिला शव; हत्या करके आत्महत्या करने की आशंका https://punjabshehar.live/2024/12/03/sdrf-jawan-and-his-wifes-dead-body-found-in-their-house/ https://punjabshehar.live/2024/12/03/sdrf-jawan-and-his-wifes-dead-body-found-in-their-house/#respond Tue, 03 Dec 2024 09:47:33 +0000 https://sancharnow.com/?p=23978

यूपी की राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय के पास एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. एसडीआरएफ में तैनात जवान आकाश तोमर और उनकी पत्नी नीलम का शव उनके आवास पर मिला. पत्नी का शव बेड पर पड़ा था, जबकि आकाश का शव पंखे से लटका हुआ मिला.

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

शादी के डेढ़ साल बाद घटी घटना

आकाश तोमर, जो आगरा का निवासी था, नूरनगर भदरसा स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय के पास किराए के मकान में रहता था. करीब डेढ़ साल पहले अजय की शादी नीलम से हुई थी. मंगलवार सुबह परेड में न पहुंचने पर साथी जवानों ने अजय को फोन किया. जवाब न मिलने पर साथी जवान उसके घर पहुंचे.

दरवाजा तोड़कर हुआ खुलासा

दरवाजा अंदर से बंद होने पर जवानों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया, तो कमरे का दृश्य देखकर सभी चौक गए. नीलम का शव बेड पर पड़ा था, जबकि आकाश का शव पंखे से लटक रहा था.

हत्या और आत्महत्या की आशंका

स्थानीय लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई होगी, जिसके बाद आकाश ने नीलम की हत्या कर खुद फांसी लगा ली. हालांकि, पुलिस इस मामले में किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

पुलिस का बयान

बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद सिंह राणा ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जांच जारी है और मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/03/sdrf-jawan-and-his-wifes-dead-body-found-in-their-house/feed/ 0 23978