Sharda university – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Fri, 20 Dec 2024 15:49:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 शारदा विश्वविद्यालय व न्यूज पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बीच समझौता https://punjabshehar.live/2024/12/20/agreement-between-sharda-university-and-newspaper-association-of-india/ https://punjabshehar.live/2024/12/20/agreement-between-sharda-university-and-newspaper-association-of-india/#respond Fri, 20 Dec 2024 15:49:42 +0000 https://sancharnow.com/?p=24643

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के शारदा स्कूल ऑफ मीडिया फिल्म एंड एंटरटेनमेंट (एसएसएमएफई) और न्यूजपेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बीच समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ । इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता के क्षेत्र में छात्रों के कौशल और विकास को बढ़ावा देना है। इस माध्यम से मीडिया अध्ययन में अकादमिक उत्कृष्टता और व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ाने के लिए नए रास्ते खोलेगा।

शारदा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. सिबाराम खारा ने कहा कि यह समझौता हमारे छात्रों को उद्योग की वास्तविकता को समझने और उसमें अपने कदम जमाने में मदद करेगा। यह समझौता विश्वविद्यालय की शिक्षा के व्यावसायिक दृष्टिकोण को और अधिक मजबूत करेगी।

न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी डॉ. विपिन गौड़ ने इस मौके कहा कि एमओयू साइन करने का उद्देश्य केवल शैक्षिक कार्यक्रमों को सशक्त करना नहीं है, बल्कि यह मीडिया उद्योग और शारदा विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच एक मजबूत सेतु का काम करेगा। छात्र व्यावहारिक प्रशिक्षण, कार्यशालाओं और उद्योग विशेषज्ञों के अनुभवों का लाभ उठा सकेंगे।

शारदा स्कूल ऑफ मीडिया, फिल्म एंड एंटरटेनमेंट की डीन डॉ रितु सूद ने कहा कि एक रणनीतिक साझेदारी को औपचारिक रूप देना है। जिसका उद्देश्य पत्रकारिता और मीडिया अध्ययन के क्षेत्र में पेशेवर जुड़ाव, प्रशिक्षण और उद्योग-संरेखित शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के सीखने के अनुभवों को समृद्ध करना है। शैक्षणिक शिक्षा और पेशेवर मांगो के बीच अंतर को पाटते हुए छात्रों को इंटर्नशिप, व्यावहारिक प्रशिक्षण और उद्योग प्रथाओं से सीधे संपर्क प्रदान करने के लिए एक मंच स्थापित करना है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/20/agreement-between-sharda-university-and-newspaper-association-of-india/feed/ 0 24643
शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज ने लगाया दंत स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर https://punjabshehar.live/2024/12/14/sharda-school-of-dental-sciences-organized-dental-health-and-counseling-camp/ https://punjabshehar.live/2024/12/14/sharda-school-of-dental-sciences-organized-dental-health-and-counseling-camp/#respond Sat, 14 Dec 2024 07:34:07 +0000 https://sancharnow.com/?p=24423

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज, स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च और मोनामी फाउंडेशन के सहयोग से नोएडा के सेक्टर 51 में दंत स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर लगाया गया।

स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज के डीन डॉ एम सिद्धार्थ ने बताया कि शिविर करीब 50 क्रोशिया उत्पादों में काम करने वाली महिला कारीगरों दंत स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों के वजन, ऊंचाई, रक्तचाप सहित स्वास्थ्य मानकों की जांच की गई। इस अवसर मेडिकेटेड टूथपेस्ट, ब्रश और दवाइयां भी वितरित की गई। उन्होंने बतया कि विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहा है।

इस सामुदायिक आउटरीच पहल का उद्देश्य न केवल महिलाओं के बीच स्वास्थ्य साक्षरता बढ़ाना है बल्कि
कारीगरों को उनकी भलाई बनाए रखने और अधिक बढ़ावा देने के लिए व्यावहारिक उपकरण भी प्रदान किए गए। इस दौरान डॉ पल्लवी शर्मा, डॉ. प्रियंका, डॉ. पारुल सक्सेना, अनुराग राणा, डॉ. आकांक्षा, डॉ. शुभांगी, डॉ. जागृति, निशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/14/sharda-school-of-dental-sciences-organized-dental-health-and-counseling-camp/feed/ 0 24423
शारदा अस्पताल के डॉक्टर को नेशनल नियोनेटोलॉजी फोरम ने राष्ट्रपति प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित किया https://punjabshehar.live/2024/12/12/sharda-hospital-doctor-awarded-presidents-appreciation-award-by-national-neonatology-forum/ https://punjabshehar.live/2024/12/12/sharda-hospital-doctor-awarded-presidents-appreciation-award-by-national-neonatology-forum/#respond Thu, 12 Dec 2024 13:44:13 +0000 https://sancharnow.com/?p=24354

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा अस्पताल के शिशू रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव कुमार थापर को नवजात शिशुओं के बेहतर परिणामों के लिए उनके अग्रणी कार्य के लिए नेशनल नियोनेटोलॉजी फोरम द्वारा नवजात शिशु के स्वास्थ्य के लिए अनुकरणीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम तमिलनाडु में हुआ। इस दौरान देशभर के करीब 700 डॉक्टर ने हिस्सा लिया।

शारदा अस्पताल के डॉ राजीव कुमार थापर ने बताया कि एनएनएफ नेशनल नियोनेटोलॉजी फोरम, नोनटोलॉजिस्ट और संबंधित पेशेवरों का शीर्ष निकाय है और यह वकालत, नीति निर्माण, अनुसंधान और नवजात स्वास्थ्य देखभाल प्रथाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए सक्रिय रूप से शामिल है। भारत में नवजात देखभाल और परिणामों को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध अग्रणी बाल रोग विशेषज्ञों के एक समूह द्वारा की गई थी। इसका उद्देश्य देश भर में नवजात विज्ञान और प्रसवकालीन चिकित्सा में वैज्ञानिक अनुसंधान के बारे में ज्ञान का प्रसार करना और उसे प्रोत्साहित करना है। विभिन्न स्तरों पर नवजात शिशु देखभाल के लिए सिफारिशें तैयार करना, नवजात शिशु देखभाल से संबंधित अन्य पेशेवरों के साथ संपर्क स्थापित करना व चिकित्सा एवं नर्सिंग शिक्षण के लिए पाठ्यक्रम का नवजात घटक विकसित करना।

 

शारदा ग्रुप के चेयरमैन पीके गुप्ता ने कहा कि
यह पुरस्कार भारत में नियोनेटोलॉजी में आपके उल्लेखनीय योगदान का प्रमाण है। आपने हम सभी को गौरवान्वित किया है और आप विश्वविद्यालय में अन्य लोगों के लिए प्रेरणा हैं। हम शारदा विश्वविद्यालय में आपसे और भी अधिक योगदान की आशा करते हैं।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/12/sharda-hospital-doctor-awarded-presidents-appreciation-award-by-national-neonatology-forum/feed/ 0 24354
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक और इस्कॉन अनुयायी पर हो रहे हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च https://punjabshehar.live/2024/12/03/candle-march-taken-out-in-protest-against-the-attack-on-hindu-minority-and-iskcon-followers-in-bangladesh/ https://punjabshehar.live/2024/12/03/candle-march-taken-out-in-protest-against-the-attack-on-hindu-minority-and-iskcon-followers-in-bangladesh/#respond Tue, 03 Dec 2024 16:37:54 +0000 https://sancharnow.com/?p=23991

Sanchar Now। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक और इस्कॉन अनुयायी पर हो रहे हमले के विरोध में ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के जैन स्टेडी सेंटर की तरफ से और कुलसचिव डॉ विवेक कुमार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय से लेकर एक्सपो मार्ट गोल चक्कर तक शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला । इस दौरान विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र और स्टाफ पीड़ित हिन्दू परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। सभी के हाथों में कैंडल और पोस्टरों के माध्यम से बांग्लादेश प्रशासन की नीतियों के विरोध में आवाज उठाई।

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ विवेक कुमार गुप्ता ने बताया कि शारदा विश्वविद्यालय के जैन स्टडी विभाग के इस कार्यक्रम में बांग्लादेश सहित कुछ विदेशी छात्र भी शामिल हुए। उन्होंने कहा मैं भी जैन समुदाय से हूं लेकिन अल्पसंख्यक होने के बावजूद भारत में हमें कोई परेशानी नही हुई। बांग्लादेश से सभी लोगों से अपील कि जिस तरह भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं तथा आपस में मिल जुल कर रहते हैं वैसे ही बांग्लादेश सरकार को भी सुनिश्चित करना चाहिए कि वहां आपसी सौहार्द बना रहे। यदि हमारे हिंदू भाई बांग्लादेश में सुरक्षित नहीं हैं, तो भारत सरकार को तुरंत उन्हें भारत लाने की व्यवस्था करनी चाहिए उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेश के साथ व्यापार समझौतों की समीक्षा करे और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए।

 

बांग्लादेश में हमारी एकमात्र चिंता अल्पसंख्यकों, हिंदुओं और इस्कॉन भक्तों की सुरक्षा है। अंत में हम चाहते हैं कि भारत सरकार शांति लाने के लिए सभी प्रयास करें और यही प्रार्थना हम बांग्लादेश सरकार से भी करते हैं कि अल्पसंख्यकों पर हमले रोके जाएं और कट्टरपंथियों से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इस दौरान विश्वविद्यालय के डॉ आरसी सिंह, डॉ अन्विति गुप्ता, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ मोहित साहिनी, डॉ एम सिद्धार्थ , डॉ श्रीराजा ,डॉ राजीव गुप्ता समेत विभिन्न विभागों के डीन और एचओडी मौजूद रहे।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/03/candle-march-taken-out-in-protest-against-the-attack-on-hindu-minority-and-iskcon-followers-in-bangladesh/feed/ 0 23991