Shravasti News – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Sat, 28 Dec 2024 10:11:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 यूपी में रिश्ते शर्मसार; श्रावस्ती में चाचा ने 5 साल की भतीजी के साथ किया रेप https://punjabshehar.live/2024/12/28/uncle-rapes-5-year-old-niece-in-shravasti/ https://punjabshehar.live/2024/12/28/uncle-rapes-5-year-old-niece-in-shravasti/#respond Sat, 28 Dec 2024 10:11:19 +0000 https://sancharnow.com/?p=24970

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक चाचा ने अपनी पांच साल की मासूम भतीजी को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचाया। यहां पर मासूम का इलाज चल रहा है।

जानिए पूरी घटना 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना हरदत नगर गिरण्ट क्षेत्र के एक गांव की है। यहां की निवासी पांच साल की मासूम गांव में बने आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार पढ़ने गई थी। जहां पहुंचा आरोपी चाचा 21 वर्षीय गोकुल ने उसे घर ले जाने के बहने अपने साथ विद्यालय के पीछे स्थित गोमती प्रसाद की बाग में ले गया। बाग ले जाकर आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

घर छोड़कर फरार हुआ आरोपी

मासूम बच्ची को अपनी हैवानियत का शिकार बनाकर आरोपी घर और गांव छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मासूम को जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और आरोपी की तलाश में जुट गई। आरोपी की तलाश के लिए एसपी ने टीम को लगाया है।

संभल जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता ममलूकुर्रहमान बर्क को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके घर के केयरटेकर कामिल द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में इस धमकी की बात सामने आई है। आरोप है कि एक युवक, जो दूसरे संप्रदाय का है, पहले 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश कर चुका था, और अब वह सांसद के घर पहुंचकर उन्हें धमकी दे गया।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/28/uncle-rapes-5-year-old-niece-in-shravasti/feed/ 0 24970
छुटकारा पाने के लिए शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, ऐसे पकड़ा गया आरोपी https://punjabshehar.live/2024/12/26/married-girlfriend-murdered-to-get-rid-of-her/ https://punjabshehar.live/2024/12/26/married-girlfriend-murdered-to-get-rid-of-her/#respond Thu, 26 Dec 2024 03:21:01 +0000 https://sancharnow.com/?p=24862

श्रावस्ती: जिले के इकौना थाना क्षेत्र के सेमगढ़ा सांधी नाले में 08 दिसंबर 2024 को एक महिला का शव बरामद हुआ था. बुधवार को इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके प्रेमी को को गिरफ्तार कर लिया. अवैध संबंधों से छुटकारा पाने के लिए उसने 17 दिन पहले प्रेमिका को मारकर शव नाले में फेंक दिया था. वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि 17 दिन पहले महिला के शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार दुबे द्वारा महिला की शिनाख्त के लिए आस पास के लोगों से पहचान करायी गई. लेकिन, शिनाख्त न हो पाने के कारण महिला के शव को जिला चिकित्सालय भिनगा भेजा गया था. 10 दिसंबर को थाना इकौना के मदारा निवासी सुरेंद्र यादव पुत्र बच्चाराम यादव ने महिला की पत्नी के रूप में पहचान हुई.

एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना इकौना पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले में बाबू उर्फ विजय पासवान पुत्र राम बहादुर पासवान निवासी चिरैंधापुर मोहम्मदपुर राजा थाना इकौना की गिरफ्तारी की गई. महिला का मोबाइल बरामद कर वारदात का खुलासा किया गया.

आरोपी विजय पासवान ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि महिला का उसके साथ प्रेम संबंध था. वह उसे अपने घर ले जा रहा था. पारिवारिक कलह के कारण महिला से पीछा छुड़ाने के लिए हत्या के बाद उसी दिन लाश अपनी मोटरसाइकिल से ले जाकर सेमगढा क्षेत्र में फेंक दी थी.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/26/married-girlfriend-murdered-to-get-rid-of-her/feed/ 0 24862