SHRAVASTI WOMEN MURDER AFFAIR – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Thu, 26 Dec 2024 03:21:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 छुटकारा पाने के लिए शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, ऐसे पकड़ा गया आरोपी https://punjabshehar.live/2024/12/26/married-girlfriend-murdered-to-get-rid-of-her/ https://punjabshehar.live/2024/12/26/married-girlfriend-murdered-to-get-rid-of-her/#respond Thu, 26 Dec 2024 03:21:01 +0000 https://sancharnow.com/?p=24862

श्रावस्ती: जिले के इकौना थाना क्षेत्र के सेमगढ़ा सांधी नाले में 08 दिसंबर 2024 को एक महिला का शव बरामद हुआ था. बुधवार को इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके प्रेमी को को गिरफ्तार कर लिया. अवैध संबंधों से छुटकारा पाने के लिए उसने 17 दिन पहले प्रेमिका को मारकर शव नाले में फेंक दिया था. वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि 17 दिन पहले महिला के शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार दुबे द्वारा महिला की शिनाख्त के लिए आस पास के लोगों से पहचान करायी गई. लेकिन, शिनाख्त न हो पाने के कारण महिला के शव को जिला चिकित्सालय भिनगा भेजा गया था. 10 दिसंबर को थाना इकौना के मदारा निवासी सुरेंद्र यादव पुत्र बच्चाराम यादव ने महिला की पत्नी के रूप में पहचान हुई.

एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना इकौना पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले में बाबू उर्फ विजय पासवान पुत्र राम बहादुर पासवान निवासी चिरैंधापुर मोहम्मदपुर राजा थाना इकौना की गिरफ्तारी की गई. महिला का मोबाइल बरामद कर वारदात का खुलासा किया गया.

आरोपी विजय पासवान ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि महिला का उसके साथ प्रेम संबंध था. वह उसे अपने घर ले जा रहा था. पारिवारिक कलह के कारण महिला से पीछा छुड़ाने के लिए हत्या के बाद उसी दिन लाश अपनी मोटरसाइकिल से ले जाकर सेमगढा क्षेत्र में फेंक दी थी.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/26/married-girlfriend-murdered-to-get-rid-of-her/feed/ 0 24862