Sunil Gavaskar – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Thu, 19 Dec 2024 03:27:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद कप्तानी छोड़ देंगे रोहित शर्मा! पूर्व दिग्गज का बड़ा दावा https://punjabshehar.live/2024/12/19/rohit-sharma-will-leave-captaincy-after-border-gavaskar-trophy/ https://punjabshehar.live/2024/12/19/rohit-sharma-will-leave-captaincy-after-border-gavaskar-trophy/#respond Thu, 19 Dec 2024 03:27:23 +0000 https://sancharnow.com/?p=24582

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया का प्रदर्शन दिन ब दिन खराब दिखाई दे रहा है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले 4 से 5 टेस्ट मुकाबले गवां दिए। इसके अलावा उनका बल्ला भी कुछ खास रंग नहीं जमा पा रहा है, जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। लेकिन अब उन्हें लेकर भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने एक बड़ा दावा कर दिया है, जिसे लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई है।

दरअसल, गाबा टेस्ट खत्म होने के बाद स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की कप्तानी छोड़ने की भविष्यवाणी कर डाली। उन्होंने ऐसा हाल ही के दिनों में खेले गए मुकाबलों में रोहित शर्मा के प्रदर्शन को लेकर कही। बता दें, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के खेले गए दो मैचों रोहित शर्मा का बल्ला एक बार भी नहीं चला। इस दौरान उन्होंने महज 6.33 की औसत से रन बनाए।

एक स्पोर्ट चैनल से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, “मुझे लगता है कि रोहित को अगले कुछ मैचों में खेलने का मौका मिलेगा, यह तय है। लेकिन शायद इसके आखिर में, अगर उन्होंने रन नहीं बनाए हैं, तो मुझे लगता है कि वह खुद ही फैसला लेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “वह बहुत ईमानदार क्रिकेटर हैं. वह टीम पर बोझ नहीं बनना चाहेंगे। वह ऐसे क्रिकेटर हैं जो भारतीय क्रिकेट के लिए गहराई से सोचते हैं। इसलिए अगर वह अगले कुछ मैचों में रन नहीं बनाते हैं, तो मुझे लगता है कि वह खुद ही पद छोड़ देंगे।”

जानकारी के लिए बता दें, रोहित शर्मा ने साल 2024 में कुल 13 टेस्ट मैच खेलें हैं। इन 13 मुकाबलों की 24 पारियों में हिटमैन ने 26.39 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 607 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारी खेली हैं।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/19/rohit-sharma-will-leave-captaincy-after-border-gavaskar-trophy/feed/ 0 24582