SURPRISE INSPECTION GOVT OFFICES – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Wed, 11 Dec 2024 09:38:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 हरिद्वार डीएम ने एक साथ कई विभागों के दफ्तरों में मारा छापा, कर्मचारियों को गायब देख चढ़ा पारा https://punjabshehar.live/2024/12/11/haridwar-dm-raided-the-offices-of-several-departments-at-the-same-time/ https://punjabshehar.live/2024/12/11/haridwar-dm-raided-the-offices-of-several-departments-at-the-same-time/#respond Wed, 11 Dec 2024 09:38:28 +0000 https://sancharnow.com/?p=24272

हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न कार्यालयों में अचानक की गई छापेमारी से सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मच गया।

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम प्रातः 10ः10 बजे सिंचाई विभाग कार्यालय में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सिचाई अभियंता सहित 13 कार्मिक अनुपस्थित पाए गये। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा पूर्वाह्न 10ः20 बजे जल संस्थान कार्यालय में की गई छापेमारी के दौरान 03 सहायक अभियंता तथा 06 अपर सहायक अभियंता सहित 10 कार्मिक तथा आउट सोर्स से तैनात 04 कार्मिक अनुपस्थित पाए गये तथा जिलाधिकारी द्वारा फील्ड कर्मचारियों से सम्बंधित भ्रमण पंजिका मांगे जाने पर कोई भी भ्रमण पंजिका नहीं दिखा पाए। जिलाधिकारी ने कार्यालय के बाहर पुरानी फाइलों का रख-रखाव सही ढ़ंग से न होने तथा फाईलों पर धूल जमा होने व शौचालयों तथा कार्यालय की सफाई व्यवस्था सही न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए फाइलों को सही से सुरक्षित रखने तथा कार्यालय में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी द्वारा 10.30 बजे ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रहमचर्याश्रम संस्कृत विद्यालय निरीक्षण के दौरान 01 सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले तथा ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रहमचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय में 04 सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाए गये। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में गन्दगी मिलने एवं सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यालय परिसर में नियमित रूप से साफ सफाई रखने एवं सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी दिन पुनः निरीक्षण किया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने जनपद में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आदेश दिये कि कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अवकाश स्वीकृत कराये बिना कार्यालय से अनुपस्थित नहीं रहेगा। जनता के कार्यालय पहुंचने से पहले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचना होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने हेतु भविष्य में भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किये जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य वैयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार आदि उपस्थित थे।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/11/haridwar-dm-raided-the-offices-of-several-departments-at-the-same-time/feed/ 0 24272