TERRORISTS KILLED IN PILIBHIT – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Mon, 23 Dec 2024 10:31:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 पीलीभीत में 3 आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर; यूपी STF और पंजाब पुलिस के ऑपरेशन में मिली सफलता https://punjabshehar.live/2024/12/23/3-terrorists-killed-in-encounter-in-pilibhit-up-stf-and-punjab-polices/ https://punjabshehar.live/2024/12/23/3-terrorists-killed-in-encounter-in-pilibhit-up-stf-and-punjab-polices/#respond Mon, 23 Dec 2024 10:31:04 +0000 https://sancharnow.com/?p=24769

पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों से यूपी पुलिस की मुठभेड़ हो गई. यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकयों को मार गिराया गया. मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गई है.

जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई. जिसमें गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह मरे गए. गोली लगने से घायल सभी अपराधियों को सीएचसी पूरनपुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.

SP पीलीभीत ने ऑपरेशन को किया लीड

डीजीपी प्रशांत कुमार ने न्यूज़18 से बातचीत में बताया कि पंजाब पुलिस से हमें इनपुट प्राप्त हुआ था कि गुरुदासपुर के पुलिस चौकी में ग्रैंड हमले के आरोपी यूपी के तराई वाले पीलीभीत जिले में छिपे हो सकते हैं. इस इनपुट के बाद जिले की पुलिस एक्टिव हुई तो रविवार देर रात यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की टीम के साथ लाइव एनकाउंटर में तीनों आतंकी गोली लगने से घायल हो गए. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डीजीपी ने कहा कि इस ऑपरेशन को पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक ने खुद लीड किया.

यूपी पुलिस ने अच्छा काम किया: डीजीपी

डीजीपी ने बताया कि यह एनकाउंटर एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि दूसरे राज्यों से सूचनाएं साझा कर सफलता हासिल हुई है. साथ ही अपराधियों के लिए भी चेतावनी है. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से दो AK-47 समेत काफी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अच्छा काम किया है. पुलिस अलर्ट पर है. तीनों आतंकी पीलीभीत के पूरनपुर में छिपकर रह रहे थे.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/23/3-terrorists-killed-in-encounter-in-pilibhit-up-stf-and-punjab-polices/feed/ 0 24769