Two Bouncers Arrest – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Mon, 16 Dec 2024 12:14:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में छात्र के साथ मारपीट करने वाले दो बाउंसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार https://punjabshehar.live/2024/12/16/police-arrested-two-bouncers-who-beat-up-student-and-college-freshers-party/ https://punjabshehar.live/2024/12/16/police-arrested-two-bouncers-who-beat-up-student-and-college-freshers-party/#respond Mon, 16 Dec 2024 12:14:18 +0000 https://sancharnow.com/?p=24530

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार देर रात एक कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में छात्रों के साथ विवाद करने वाले दो बाउंसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों बाउंसर ने फ्रेशर पार्टी के दौरान छात्रों के साथ जमकर मारपीट की थी। उस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद छात्रों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। शिकायत के आधार पर नॉलिज पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी दो बाउंसर को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में जीएनआईओटी कॉलेज में 14 दिसंबर की शाम को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस प्रेशर पार्टी में किसी बात को लेकर छात्रों और सुरक्षाकर्मी व बाउंसर में विवाद हो गया। जिसके बाद बाउंसरों ने कई छात्र आकाश के साथ जमकर मारपीट की। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

नॉलेज पार्क थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जीएनआईओटी कॉलेज में फ्रेशर पार्टी के दौरान विवाद में बाउंसरो द्वारा एक छात्र आकाश की पिटाई की गई थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। सोमवार को वायरल वीडियो में दिखाई देने वाले दो बाउंसरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान दादरी थाना क्षेत्र के चिटहेरा गांव निवासी अंकित गुर्जर और गाजियाबाद के थाना विजयनगर निवासी आशीष पंचाल के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को जीएनआईओटी कॉलेज से गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही मामले में जांच की जा रही है जांच में जो आरोपी सामने आएंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वही जीएनआईओटी कॉलेज के मीडिया प्रभारी अमित रंजन ने बताया कि इस मामले पर कॉलेज प्रबंधन के द्वारा भी एक टीम गठित की गई है। जो पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/16/police-arrested-two-bouncers-who-beat-up-student-and-college-freshers-party/feed/ 0 24530