UP Crime News – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Sat, 28 Dec 2024 10:11:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 यूपी में रिश्ते शर्मसार; श्रावस्ती में चाचा ने 5 साल की भतीजी के साथ किया रेप https://punjabshehar.live/2024/12/28/uncle-rapes-5-year-old-niece-in-shravasti/ https://punjabshehar.live/2024/12/28/uncle-rapes-5-year-old-niece-in-shravasti/#respond Sat, 28 Dec 2024 10:11:19 +0000 https://sancharnow.com/?p=24970

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक चाचा ने अपनी पांच साल की मासूम भतीजी को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचाया। यहां पर मासूम का इलाज चल रहा है।

जानिए पूरी घटना 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना हरदत नगर गिरण्ट क्षेत्र के एक गांव की है। यहां की निवासी पांच साल की मासूम गांव में बने आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार पढ़ने गई थी। जहां पहुंचा आरोपी चाचा 21 वर्षीय गोकुल ने उसे घर ले जाने के बहने अपने साथ विद्यालय के पीछे स्थित गोमती प्रसाद की बाग में ले गया। बाग ले जाकर आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

घर छोड़कर फरार हुआ आरोपी

मासूम बच्ची को अपनी हैवानियत का शिकार बनाकर आरोपी घर और गांव छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मासूम को जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और आरोपी की तलाश में जुट गई। आरोपी की तलाश के लिए एसपी ने टीम को लगाया है।

संभल जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता ममलूकुर्रहमान बर्क को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके घर के केयरटेकर कामिल द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में इस धमकी की बात सामने आई है। आरोप है कि एक युवक, जो दूसरे संप्रदाय का है, पहले 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश कर चुका था, और अब वह सांसद के घर पहुंचकर उन्हें धमकी दे गया।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/28/uncle-rapes-5-year-old-niece-in-shravasti/feed/ 0 24970
खुद को किया किडनैप, फिर भाई से मांगे 40 लाख… अब पहुंचा सलाखों के पीछे https://punjabshehar.live/2024/12/24/he-kidnapped-himself-then-demanded-40-lakhs-from-his-brother/ https://punjabshehar.live/2024/12/24/he-kidnapped-himself-then-demanded-40-lakhs-from-his-brother/#respond Tue, 24 Dec 2024 02:48:17 +0000 https://sancharnow.com/?p=24788

बस्ती. जिले के गौर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुन कर आप चकरा जाएंगे. आप ने अभी तक कई अपहरण के मामले देखे और सुने होंगे लेकिन यह अपहरण का मामला कोई साधारण मामला नहीं है. इसमें एक व्यक्ति अपने आप को अपहरण कर लेता है और अपने घरवालों से रंगदारी मांगता है. अपने भाई के फोन पर अपने आप को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने का मैसेज भेजता है. पीड़ित परिजनों ने जब इसकी शिकायत पुलिस ने दर्ज कराई तो पुलिस की सर्विलांस, एसओजी, क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया और 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस अपहरणकांड से पर्दा हटा दिया. अपने आप को अपहरण करने वाले व्यक्ति को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

बता दें गौर थाना के परासडीह गांव का रहने वाला अजय कसौधन अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद अजय कसौधन के भाई के फोन पर मैसेज आया कि तुम्हारे भाई का अपहरण कर लिया गया है. हम लोग तुम्हारे लड़के शुभम को उठाने आए थे लेकिन तुम्हारा भाई बीच में रोड़ा बन रहा था; इसलिए उसका अपहरण कर लिया है. अगर उसको छुड़ाना है तो पैसा देना पड़ेगा. यह मैसेज देख कर घर वाले परेशान हो गए.

अगर पुलिस को बताया तो तेरे भाई की लाश घर आएगी

मैसेज में लिखा था तेरे बेटे को उठाने आया था जो किराने की दुकान पर बैठता है; लेकिन मिल गया तेरा भाई. तेरे बेटे को 3 महीने से उठाने का प्रयास कर रहा था. अगर पुलिस को यह बात बताई तो तेरे भाई की लाश घर जाएगी. मेरी दुश्मनी तेरे भाई से नहीं है, तुमसे है मगर तुम्हारा भाई बीच में आ जाता था इसलिए इस को उठा लिया. पुलिस ने जब इस अपहरणकांड का खुलासा किया कि अजय कसौधन ने रंगदारी वसूलने के लिए अपने आप को किडनैप किया है तो अजय के भाई ने उस के खिलाफ तहरीर दिया. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपने आप को अपहरण करने वाले अजय कसौधन को जेल भेज दिया है.

अपने भाई से रंगदारी वसूलने के लिए अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी

एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि अपहरण की सूचना पर पुलिस की टीम लगाई गई थी. पुलिस ने अपहरण कांड का खुलासा कर दिया है. अजय कसौधन ने अपने भाई से रंगदारी वसूलने के लिए अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी. अजय कसौधन को व्यापार में काफी घाटा हो गया था. वहीं, उसके भाई ने 40 लाख रुपए लोन लिया था. लोन के पैसों को हथियाने के लिए उसने अपने आप के अपहरण की साजिश रची और खुद का अपहरण कर पैसों की डिमांड की थी. अब अभियुक्त के खिलाफ धारा 308 (5), 336 (3), 340 (2), 319 (2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/24/he-kidnapped-himself-then-demanded-40-lakhs-from-his-brother/feed/ 0 24788
झांसी में जेलर पर अज्ञात हमलावरों ने किया हमला, सिपाही को भी बुरी तरह पीटा https://punjabshehar.live/2024/12/14/unknown-assailants-attacked-the-jailor-in-jhansi/ https://punjabshehar.live/2024/12/14/unknown-assailants-attacked-the-jailor-in-jhansi/#respond Sat, 14 Dec 2024 10:27:49 +0000 https://sancharnow.com/?p=24429

झांसी। ऑटो से रेलवे स्टेशन जा रहे झांसी जेल के एक जेलर पर कार से आय बदमाशों ने रास्ते में हमला कर दिया। उन्हें ऑटो से उतार कर लाठी डंडों से मारपीट की गई।

बीच बचाव के दौरान जेलर के साथ मौजूद एक सिपाही को भी बुरी तरह पीट दिया गया। घटना के बाद हमलावर धमकाते हुए भाग गए। सूचना पाकर पुलिस व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायल जेलर व सिपाही को जिला अस्पताल लाया गया यहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।

जिला मऊ के ग्राम दोहरी घाट निवासी कस्तूरी लाल गुप्ता (50) पुत्र दयालु प्रसाद गुप्ता जेलर के पद पर जिला कारागार झांसी में 2022 से तैनात है। उन्हें ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जाना था। इसके लिए दिन में लगभग 12.40 बजे वह जेल परिसर से स्टेशन जाने के लिए निकले। उनके साथ एक सिपाही अर्जुन सिंह भी था। दोनों ने जेल चौराहा से एक ऑटो की और स्टेशन के लिए चल दिए।

ऑटो ओवरटेक करके रोका

जब उनकी ऑटो इलाहाबाद बैंक चौराहे से होते हुए स्टेशन रोड तिराहा पर पहुंची तभी पीछे से आ रही एक कार ने ऑटो को ओवरटेक करते हुए उसे रुकने पर मजबूर कर दिया। कार में से चार बदमाश हाथों में लाठी ठंडा लेकर उतरे। यह देख जेलर व सिपाही सकपका गए। ऑटो चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। कार से उतरे युवकों ने जेलर को ऑटो से उतरा और उनकी बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।

हमलावरों ने बचाने आए सिपाही को भी पीटा

बीच−बचाव करने के दौरान सिपाही अर्जुन सिंह को भी हमलावरों ने पीट दिया। इसके बाद हमलावर कार में बैठकर भाग गए। घटना की सूचना तत्काल सिपाही ने पुलिस व जेल के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व जेल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां उनका उपचार किया जा रहा है।

जेलर के हाथ में हुआ फ्रैक्चर

मारपीट में जेलर के बाएं हाथ में फ्रैक्चर हुआ है जबकि शरीर पर अन्य चोटों के भी निशान है। इसके अलावा सिपाही को भी अंदरूनी चोटें आईं हैं।

कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

इससे पहले शुक्रवार को विदेशी फंड‍िंग को लेकर एटीएस व एनआईए की मुफ्ती खालिद के घर दिनभर चली कार्रवाई के दौरान भीड़ इकट्ठा करने, पुलिस से भिड़ने और सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर कोतवाली पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में 10 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/14/unknown-assailants-attacked-the-jailor-in-jhansi/feed/ 0 24429