UP News – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Sat, 28 Dec 2024 10:11:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 यूपी में रिश्ते शर्मसार; श्रावस्ती में चाचा ने 5 साल की भतीजी के साथ किया रेप https://punjabshehar.live/2024/12/28/uncle-rapes-5-year-old-niece-in-shravasti/ https://punjabshehar.live/2024/12/28/uncle-rapes-5-year-old-niece-in-shravasti/#respond Sat, 28 Dec 2024 10:11:19 +0000 https://sancharnow.com/?p=24970

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक चाचा ने अपनी पांच साल की मासूम भतीजी को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचाया। यहां पर मासूम का इलाज चल रहा है।

जानिए पूरी घटना 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना हरदत नगर गिरण्ट क्षेत्र के एक गांव की है। यहां की निवासी पांच साल की मासूम गांव में बने आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार पढ़ने गई थी। जहां पहुंचा आरोपी चाचा 21 वर्षीय गोकुल ने उसे घर ले जाने के बहने अपने साथ विद्यालय के पीछे स्थित गोमती प्रसाद की बाग में ले गया। बाग ले जाकर आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

घर छोड़कर फरार हुआ आरोपी

मासूम बच्ची को अपनी हैवानियत का शिकार बनाकर आरोपी घर और गांव छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मासूम को जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और आरोपी की तलाश में जुट गई। आरोपी की तलाश के लिए एसपी ने टीम को लगाया है।

संभल जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता ममलूकुर्रहमान बर्क को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके घर के केयरटेकर कामिल द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में इस धमकी की बात सामने आई है। आरोप है कि एक युवक, जो दूसरे संप्रदाय का है, पहले 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश कर चुका था, और अब वह सांसद के घर पहुंचकर उन्हें धमकी दे गया।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/28/uncle-rapes-5-year-old-niece-in-shravasti/feed/ 0 24970
पीलीभीत में 3 आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर; यूपी STF और पंजाब पुलिस के ऑपरेशन में मिली सफलता https://punjabshehar.live/2024/12/23/3-terrorists-killed-in-encounter-in-pilibhit-up-stf-and-punjab-polices/ https://punjabshehar.live/2024/12/23/3-terrorists-killed-in-encounter-in-pilibhit-up-stf-and-punjab-polices/#respond Mon, 23 Dec 2024 10:31:04 +0000 https://sancharnow.com/?p=24769

पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों से यूपी पुलिस की मुठभेड़ हो गई. यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकयों को मार गिराया गया. मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गई है.

जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई. जिसमें गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह मरे गए. गोली लगने से घायल सभी अपराधियों को सीएचसी पूरनपुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.

SP पीलीभीत ने ऑपरेशन को किया लीड

डीजीपी प्रशांत कुमार ने न्यूज़18 से बातचीत में बताया कि पंजाब पुलिस से हमें इनपुट प्राप्त हुआ था कि गुरुदासपुर के पुलिस चौकी में ग्रैंड हमले के आरोपी यूपी के तराई वाले पीलीभीत जिले में छिपे हो सकते हैं. इस इनपुट के बाद जिले की पुलिस एक्टिव हुई तो रविवार देर रात यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की टीम के साथ लाइव एनकाउंटर में तीनों आतंकी गोली लगने से घायल हो गए. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डीजीपी ने कहा कि इस ऑपरेशन को पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक ने खुद लीड किया.

यूपी पुलिस ने अच्छा काम किया: डीजीपी

डीजीपी ने बताया कि यह एनकाउंटर एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि दूसरे राज्यों से सूचनाएं साझा कर सफलता हासिल हुई है. साथ ही अपराधियों के लिए भी चेतावनी है. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से दो AK-47 समेत काफी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अच्छा काम किया है. पुलिस अलर्ट पर है. तीनों आतंकी पीलीभीत के पूरनपुर में छिपकर रह रहे थे.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/23/3-terrorists-killed-in-encounter-in-pilibhit-up-stf-and-punjab-polices/feed/ 0 24769
केरल से सहारनपुर पहुंची प्रेमिका ने रुकवाया निकाह; पुलिस ने दूल्हे और पिता को किया गिरफ्तार https://punjabshehar.live/2024/12/11/girlfriend-who-came-to-saharanpur-from-kerala-stopped-nikaah/ https://punjabshehar.live/2024/12/11/girlfriend-who-came-to-saharanpur-from-kerala-stopped-nikaah/#respond Wed, 11 Dec 2024 09:46:42 +0000 https://sancharnow.com/?p=24275

यूपी के सहारनपुर में एक शादी समारोह में उस वक्त हंगामा हो गया, जब मौके पर दूल्हे की प्रेमिका पहुंच गई. केरल से आई प्रेमिका ने चीखते-चिल्लाते हुए प्रेमी की शादी रुकवा दी. प्रेमिका का कहना था कि लड़के ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन अब वो चोरी-छिपे किसी और से शादी कर रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला…

दरअसल, घटना मंगलवार शाम की है जब शेरपुर निवासी दूल्हा दिलबहार बारात लेकर गागलहेड़ी पहुंचा था. निकाह की तैयारियां चल रही थीं, तभी केरल से आई एक युवती ने खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताते हुए शादी रोकने की मांग की. रोकने पर चीखने-चिल्लाने लगी. युवती का कहना था कि वह दिलबहार के साथ पिछले सात साल से रिश्ते में है और उसने शादी का वादा किया था.

युवती ने बताया कि दिलबहार केरल में फर्नीचर का काम करता था, वहीं उनकी मुलाकात हुई थी. उसने आरोप लगाया कि दिलबहार ने धोखा देकर उसे छोड़ दिया और अब दूसरी शादी कर रहा है. युवती ने दिलबहार के साथ अपने संबंधों के प्रमाण के तौर पर फोटोग्राफ्स दिखाए. उसने यह भी कहा कि 30 नवंबर को उसने केरल पुलिस में दूल्हे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी.

शादी कैंसल, दूल्हा पहुंचा थाने 

मामले की गंभीरता को देखते हुए दुल्हन के परिजनों ने तुरंत दूल्हे और उसके पिता जुलफान को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. बारातियों को बिना शादी के ही वापस भेज दिया. पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. दूल्हे की प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि दिलबहार पहले भी कई महिलाओं के साथ शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी कर चुका है. उसने यह भी आरोप लगाया कि दिलबहार ने उससे गर्भपात करवाया और फिर उसे छोड़ दिया.

दूल्हे ने पहले युवती के आरोपों को नकारा, लेकिन बाद में पुलिस के सामने उसने अपने रिश्ते को स्वीकार किया. इस बीच, दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच शादी के खर्चे को लेकर समझौते की बातचीत शुरू हो गई. इस घटना के बाद दुल्हन पक्ष ने शादी तोड़ने का फैसला किया. वहीं, युवती का कहना है कि वह दिलबहार के धोखे को उजागर करने और उसे सजा दिलाने के लिए आई थी। थाने में देर रात तक तीनों पक्षों के बीच बातचीत चलती रही.

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने जानकारी दी कि फिलहाल किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. यदि कोई तहरीर मिलती है तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/11/girlfriend-who-came-to-saharanpur-from-kerala-stopped-nikaah/feed/ 0 24275
SDRF जवान और उसकी पत्नी का घर में मिला शव; हत्या करके आत्महत्या करने की आशंका https://punjabshehar.live/2024/12/03/sdrf-jawan-and-his-wifes-dead-body-found-in-their-house/ https://punjabshehar.live/2024/12/03/sdrf-jawan-and-his-wifes-dead-body-found-in-their-house/#respond Tue, 03 Dec 2024 09:47:33 +0000 https://sancharnow.com/?p=23978

यूपी की राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय के पास एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. एसडीआरएफ में तैनात जवान आकाश तोमर और उनकी पत्नी नीलम का शव उनके आवास पर मिला. पत्नी का शव बेड पर पड़ा था, जबकि आकाश का शव पंखे से लटका हुआ मिला.

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

शादी के डेढ़ साल बाद घटी घटना

आकाश तोमर, जो आगरा का निवासी था, नूरनगर भदरसा स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय के पास किराए के मकान में रहता था. करीब डेढ़ साल पहले अजय की शादी नीलम से हुई थी. मंगलवार सुबह परेड में न पहुंचने पर साथी जवानों ने अजय को फोन किया. जवाब न मिलने पर साथी जवान उसके घर पहुंचे.

दरवाजा तोड़कर हुआ खुलासा

दरवाजा अंदर से बंद होने पर जवानों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया, तो कमरे का दृश्य देखकर सभी चौक गए. नीलम का शव बेड पर पड़ा था, जबकि आकाश का शव पंखे से लटक रहा था.

हत्या और आत्महत्या की आशंका

स्थानीय लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई होगी, जिसके बाद आकाश ने नीलम की हत्या कर खुद फांसी लगा ली. हालांकि, पुलिस इस मामले में किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

पुलिस का बयान

बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद सिंह राणा ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जांच जारी है और मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/03/sdrf-jawan-and-his-wifes-dead-body-found-in-their-house/feed/ 0 23978
52 कैमरों की मदद से दो बदमाश गिरफ्तार, तमंचे की नोक पर व्यापारी से की थी लूट https://punjabshehar.live/2024/12/01/with-the-help-of-52-cameras-two-criminals-were-arrested/ https://punjabshehar.live/2024/12/01/with-the-help-of-52-cameras-two-criminals-were-arrested/#respond Sun, 01 Dec 2024 04:05:57 +0000 https://sancharnow.com/?p=23880

कौशांबी: कौशांबी जिले की पुलिस ने व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा लूट के खुलासा करने में 52 कैमरों की मदद ली गई. लूट की वारदात करने के बाद फरार होने के दौरान, आरोपी कुल 52 कैमरों में कैद हुए थे. इस फुटेज के जरिए पुलिस ने दोनों आरोपियों की शिनाख्त करके गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 5 हजार रुपए तथा व्यापारी का एक चेक और एक तमंचा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया.

लूट की वारदात संदीपन घाट क्षेत्र के आलमचंद्र गांव के पास हुई थी. 19 नवंबर की शाम गांव के रहने वाले रामदेव मौर्या मूरतगंज स्थित अपनी बीज की दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे थे. गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने अवैध तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

बदमाशों ने व्यापारी से 2 लाख रुपए लूट लिये और फरार हो गए थे. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया. शनिवार को एसपी बृजेश कुमार ने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के के तहत लगवाए गए कैमरों की फुटेज के जरिये तलाश शुरू की.

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य कैमरों में आरोपियों की तलाश शुरू की. इसके जरिए पुलिस को सफलता मिली. वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होने के दौरान कुल 52 कैमरा में आरोपियों की तस्वीर कैद हुई. इसके जरिए पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के चकरी गांव के रहने वाले मोहम्मद गुफरान और संदीपन घाट के मितवापुर गांव के रहने वाले सलमान को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 1 लाख 5 हजार रुपये, व्यवसायी के नाम का एक लाख का चेक और एक अवैध तमंचा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने गनसरी गांव के रहने वाले आलीशान और शहबाज के घटना में शामिल होने की बात कबूल किया है. पुलिस के मुताबिक इनमें से एक आरोपी अपनी जमानत कैंसिल करवा कर जेल चला गया. खुलासा करने वाली टीम को 25 हाजर रुपये का इनाम दिया जाएगा.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/01/with-the-help-of-52-cameras-two-criminals-were-arrested/feed/ 0 23880