Warehouse – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Sat, 21 Dec 2024 11:33:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 ग्राम समाज की भूमि पर जबरन हो रहा अवैध निर्माण,दबंग भूमाफियाओ के सामने प्रशासन मौन, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई https://punjabshehar.live/2024/12/21/illegal-construction-is-being-done-forcefully-on-the-land-of-village-society/ https://punjabshehar.live/2024/12/21/illegal-construction-is-being-done-forcefully-on-the-land-of-village-society/#respond Sat, 21 Dec 2024 11:33:16 +0000 https://sancharnow.com/?p=24683

Sanchar Now। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार भूमाफियाओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दे रहे हैं लेकिन उसके बाद भी गौतम बुद्ध नगर में प्रशासनिक अधिकारी भूमाफियाओं पर कोई भी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। ग्रेटर नोएडा की दादरी तहसील के बील अकबरपुर गांव में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से वेयरहाउस बनाया जा रहा है व कालोनियों बसाई जा रहा है। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी सहित एंटी भूमिया पोर्टल पर भी दर्ज की है लेकिन उसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। जिसके चलते ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं।

ग्राम समाज की करोड़ो की भूमि पर बन रहा अवैध वेयरहाउस

बील अकबरपुर की ग्राम प्रधान सत्तो देवी ने जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर से शिकायत करते हुए बताया कि भूमाफियाओं के द्वारा गांव में ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण करते हुए वेयरहाउस का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम समाज की भूमि के खसरा नंबर 175, 182,197/693 पर अवैध अतिक्रमण करते हुए वेयरहाउस बनाया जा रहा है। ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे वेयरहाउस के अवैध निर्माण का विरोध करने पर बाउंसर के द्वारा ग्रामीणों को डराया व धमकाया जा रहा है। जिलाधिकारी से शिकायत में उन्होंने बताया कि इस अवैध वेयरहाउस का निर्माण गाजियाबाद के कवि नगर निवासी नीरज चौधरी के द्वारा कराया जा रहा है।

ग्राम समाज की भूमि पर बसाई अवैध कॉलोनी

इसके साथ ही ग्राम प्रधान के द्वारा बताया गया कि ग्राम समाज के खसरा नंबर 201 पर एक अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है। इस कॉलोनी में प्लाटिंग करने वाला भू माफिया मनोज गौतम है जो अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। शिकायत में ग्राम प्रधान के द्वारा आरोप लगाया गया कि ग्रामीणों व उनके द्वारा मनोज गौतम को कई बार समझाया गया है कि वह ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कालोनी न बसाए लेकिन उसके बाद भी मनोज गौतम के द्वारा दबंगई दिखाई जा रही है। ग्राम प्रधान ने शिकायत में बताया कि मनोज गौतम के द्वारा कहा गया है कि शासन प्रशासन मेरी मुट्ठी में रहता है। आपराधिक मामले उस पर दर्ज हैं जिनका वह महिमा मांडना करता रहता है। शिकायत में कहा गया कि ग्रामीणों में डर का माहौल है रात को वह सायरन बजाकर बंदूक धारीयो के साथ गाड़ियों से निकलता है।

शिकायत के बाद भी नही हुई कार्यवाही

ग्राम प्रधान के द्वारा जिलाधिकारी को शिकायत देते हुए ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने और अवैध निर्माण को हटाने की मांग की गई है। लेकिन शिकायत के बाद भी कई दिन बीत जाने के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/21/illegal-construction-is-being-done-forcefully-on-the-land-of-village-society/feed/ 0 24683