Yamuna authority – Punjab Shahar https://punjabshehar.live Wed, 25 Dec 2024 03:14:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 जेवर में एयरपोर्ट नहीं फिल्म सिटी भी बनेगी, बोनी कपूर ने यमुना अथॉरिटी को सौंपा मास्टर प्लान; 230 एकड़ में होगा फर्स्ट फेज का निर्माण https://punjabshehar.live/2024/12/25/a-film-city-will-also-be-built-in-jewar-boney-kapoor-handed-over-the-master-plan/ https://punjabshehar.live/2024/12/25/a-film-city-will-also-be-built-in-jewar-boney-kapoor-handed-over-the-master-plan/#respond Wed, 25 Dec 2024 03:14:22 +0000 https://sancharnow.com/?p=24822

बॉलीवुड फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का मास्टर प्लान सौंप दिया है.  बोनी कपूर मंगलवार को यमुना प्राधिकरण पहुंचे. कहा जा रहा है कि जनवरी में फिल्म सिटी का शिलान्यास होगा. प्रथम चरण में 230 एकड़ में  फिल्म सिटी विकसित होगी. दुनिया भर के देशों का भ्रमण करने के बाद ये मास्टर प्लान तैयार हुआ है.

माना जा रहा है कि यमुना विकास प्राधिकरण अब फिल्म सिटी के इस मास्टरप्लान का अध्ययन करेगा. मास्टरप्लान को मंजूरी के बाद इस पर आगे शिलान्यास की तैयारी शुरू होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ जनवरी 2025 में इसका शिलान्यास कर सकते हैं. दिवंगत श्रीदेवी के पति बोनी कपूर के साथ भूटानी इंफ्रास्ट्रक्चर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स ने नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी के लिए कुछ महीनों पहले एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था. एमओयू के बाद ही मास्टर प्लान की तैयारी होने लगी थी. इसी के तहत बोनी कपूर मुंबई से यमुना अथॉरिटी के दफ्तर पहुंचे और मास्टर प्लान जमा कराया.

बोनी कपूर बोले-अलग होगी फिल्म सिटी

ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी को बोनी कपूर ने अपनी बात खुलकर रखी. उन्होंने कहा कि यमुना अथॉरिटी ऑफिस में मास्टर प्लान दूसरों से काफी अलग है. रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद से भी कई बातों में यह अलग होगी.फिल्मी सितारों के खान-पान को लेकर विशेष इंतजाम होंगे. शूटिंग के लिए जाने साथ शेफ को ले जाना उनके लिए मजबूरी और महंगा पड़ जाता है. यहां कांटीनेंटल होटल के साथ शेफ की सुविधा भी होगी.

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/25/a-film-city-will-also-be-built-in-jewar-boney-kapoor-handed-over-the-master-plan/feed/ 0 24822
नोएडा एयरपोर्ट पर 80 एकड़ में बनेगा विशाल कार्गो टर्मिनल, यीडा बनेगा कार्गो का सबसे बड़ा हब https://punjabshehar.live/2024/12/13/a-huge-cargo-terminal-will-be-built-on-80-acres-at-noida-airport-yida-will-become-the-biggest-hub-of-cargo/ https://punjabshehar.live/2024/12/13/a-huge-cargo-terminal-will-be-built-on-80-acres-at-noida-airport-yida-will-become-the-biggest-hub-of-cargo/#respond Fri, 13 Dec 2024 11:40:48 +0000 https://sancharnow.com/?p=24385

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाला नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को विकास की उड़ान देगा। इस एयरपोर्ट के कारण ही यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा एयर कार्गो हब बनने जा रहा है। जो यहां के उत्पादों को पूरी दुनिया में पहुचायेगा। इसके लिए यहां पर बड़े-बड़े कोल्ड स्टोरेज बनाए जा रहे हैं वहीं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के डिपो भी यहां पर बनाए जा रहे हैं।

दरअसल, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान का वेलिडेशन ट्रायल सफल रहा है और जल्द ही यहां पर उड़ाने शुरू होने की तैयारी की जा रही है। यहां पर उड़ाने शुरू होने के बाद इस क्षेत्र से एक्सपोर्ट का सारा सामान भी यही से विमान के द्वारा जाएगा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों का सामान भी कार्गो के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट के चारों तरफ चौड़ी व मजबूत सड़कों का नेटवर्क बिछाया जा रहा है। जिससे यहां पर आने वाले बड़े-बड़े ट्रकों को कोई असुविधा न हो और वह आसानी से एयरपोर्ट तक पहुंच सके।

 

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट से होने वाले कार्गो में लगभग 50% हिस्सेदारी नोएडा और ग्रेटर नोएडा की है। जिनमे सबसे अधिक यहां पर बनने वाले मोबाइल फोन व रेडीमेड गारमेंट्स, फल व सब्जियो सहित अन्य उत्पाद शामिल है। इसी को देखते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विशाल 80 एकड़ में कार्गो टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्गो टर्मिनल पहले फेज में 37 एकड़ में बन रहा है इससे बड़ा कार्गो टर्मिनल अभी तक नहीं बना है। पूरी परियोजना 80 एकड़ में होगी शुरुआत में यहां से 2 लाख टन माल हर साल जा सकेगा।

जिले में 2000 से अधिक मोबाइल इकाइयां संचालित

गौतम बुध नगर में मोबाइल बनाने की 2000 से ज्यादा इकाइयां संचालित है। यहां पर सैमसंग का मोबाइल बनाने का सबसे बड़ा प्लांट बनाया गया इसके साथ ही ओप्पो व वीवो के प्लांट भी यहा उत्पादन कर रहे है। यहाँ पर सेमीकंडक्टर बनाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा इकाइयां जल्द ही स्थापित होने वाली है। इसके अलावा तीन अन्य बड़ी मोबाइल कंपनियों के प्लॉट यही पर है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स व रक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनियां भी यहां पर संचालित हो रही है।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/13/a-huge-cargo-terminal-will-be-built-on-80-acres-at-noida-airport-yida-will-become-the-biggest-hub-of-cargo/feed/ 0 24385
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं वाले पेट्रोल पंप का हुआ शिलान्यास https://punjabshehar.live/2024/12/12/foundation-stone-of-a-petrol-pump-with-modern-facilities-was-laid-in-yamuna-authority-area/ https://punjabshehar.live/2024/12/12/foundation-stone-of-a-petrol-pump-with-modern-facilities-was-laid-in-yamuna-authority-area/#respond Thu, 12 Dec 2024 16:18:25 +0000 https://sancharnow.com/?p=24358

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा में यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 28 में एक आधुनिक पेट्रोल पंप का गुरुवार को शिलान्यास किया गया। इस पेट्रोल पंप पर डीजल,पेट्रोल, सीएनजी, पीएनजी सहित इलेक्ट्रिक चार्जिंग के साथ अन्य सुविधाएं भी होगी। इसके साथ ही इस पेट्रोल पंप पर प्रोविजन स्टोर भी बनाया जाएगा जहां से खरीददारी की जा सकेगी। वही इस पेट्रोल पंप पर एक जन सुविधा केंद्र भी बनाया जाएगा जिस पर सरकार के द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ मिलेगा।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है जिस पर वैलिडेशन फ्लाइट का ट्रायल भी हो चुका है और अप्रैल 2025 में यहां से उड़ाने शुरू हो जाएंगे। इसको देखते हुए यमुना में लगातार बसावट बढ़ती जा रही है। उसी के चलते सेक्टर 28 में प्लॉट एफएस 4 में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पेट्रोल पंप का शिलान्यास यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने किया गया है जो आगामी ढाई महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर 28 में 1600 स्क्वायर मीटर में एक निजी पेट्रोल पंप बनाया जा रहा है। इस पेट्रोल पंप पर डीजल, पेट्रोल, सीएनजी, पीएनजी सहित इलेक्ट्रिक चार्जिंग की सुविधा रहेगी। इसके साथ ही इस पेट्रोल पंप पर प्रोविजन स्टोर भी बनाया जाएगा। यमुना क्षेत्र में आठ पेट्रोल पंप की योजना निकाली गई थी जिसमें से पहले निजी पेट्रोल पंप का शिलान्यास गुरुवार को किया गया है। आगामी ढाई महीने में यह बनकर तैयार हो जाएगा और यहां से सुविधा शुरू हो जाएंगे। इस प्रोविजन स्टोर से सभी तरह की खरीदारी की जा सकेगी।

पेट्रोल पंप पर मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

इस पेट्रोल पंप का उद्देश्य न केवल पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति करना बल्कि यहां पर नागरिकों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करना भी है। यहा पर सीएनजी, पीएनजी सहित अन्य ईंधन गैस मिलेगी इसके साथ ही इलेक्ट्रिक चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। यह पंप यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और नागरिकों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करेगा। आगामी ढाई महीने में यह बनकर तैयार हो जाएगा और यहां पर सुविधा शुरू हो जाएंगे

पेट्रोल पंप पर बनाया जाएगा जन सुविधा केंद्र

इस पेट्रोल पंप पर एक जन सुविधा केंद्र भी बनाया जाएगा जो नागरिकों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करेगा। इस जन सुविधा केंद्र पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद यहां पर किसान व अन्य लोग अपने विभिन्न कार्यों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस जन सुविधा केंद्र पर दो कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा जो दिन और रात लोगों को सुविधा प्रदान करेंगे।

]]>
https://punjabshehar.live/2024/12/12/foundation-stone-of-a-petrol-pump-with-modern-facilities-was-laid-in-yamuna-authority-area/feed/ 0 24358